NRI से शादी कर विदेश जाने का है सपना, लेकिन फ्रॉड में न फंस जाना- ये हैं बचने के तरीके
NRI Marriage Fraud: लॉ कमीशन की तरफ से सिफारिश की गई है कि एनआरआई और भारतीय नागरिक की शादी का रजिस्ट्रेशन जरूरी किया जाए, इससे फ्रॉड करने वाले कानूनी दायरे में आ जाएंगे.
![NRI से शादी कर विदेश जाने का है सपना, लेकिन फ्रॉड में न फंस जाना- ये हैं बचने के तरीके NRI Marriage Fraud Indian girls trap in dream of going abroad by Marrying NRI man safety tips NRI से शादी कर विदेश जाने का है सपना, लेकिन फ्रॉड में न फंस जाना- ये हैं बचने के तरीके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/07/2ad654d1e45a3b2008eb3b59e71dee2c1709808161855356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NRI Marriage Fraud: बॉलीवुड फिल्मों में जब कोई एक्ट्रेस किसी दूसरे देश में जाकर बस जाती है तो उसकी लग्जरी वाली जिंदगी को परदे पर दिखाया जाता है, यही सब देखकर कई लड़कियां भी विदेश जाने का सपना बुनने लगती हैं. इसके लिए एनआरआई लड़कों से शादी करने का ट्रेंड भी खूब चला और आज भी चल रहा है, इसे टिकट टू फॉरेन माना जाता है. हालांकि कई बार ये टिकट लड़कियों को काफी महंगा पड़ता है. कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जिनमें शादी करने के बाद लड़का अपनी पत्नी को विदेश तो ले जाता है, लेकिन वहां जाकर पता चलता है कि उसकी पहले से ही शादी हो रखी है. कई लोग तो बीवी को विदेश जाकर छोड़ भी देते हैं.
विदेश जाने की चाह में हो जाता है फ्रॉड
अक्सर ये देखा गया है कि एनआरआई से शादी करने के लिए कई तरह के झूठे सपने दिखाए जाते हैं. कई लड़कियां इस बहकावे में आ जाती हैं और बिना कुछ सोचे समझे शादी के लिए हां भी कर देती हैं, परिवार भी ज्यादा छानबीन नहीं करते हैं और बेटी को विदेश भेजने के चक्कर में फंस जाते हैं. कई बार बिचौलियों के चक्कर में भी लोग लाखों रुपये गंवा देते हैं.
फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें?
एनआरआई शादी के इस फ्रॉड से कुछ तरीकों से बचा जा सकता है. सबसे पहले तो आपको इसकी जानकारी अपने सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को देनी चाहिए. ऐसे लोगों को ये बात बतानी चाहिए जो पहले से विदेश में रहते हों या फिर उनके जानने वाले वहां रहते हों. शादी करने से पहले लड़के के परिवार और विदेश में उसे लेकर तमाम जानकारी जुटा लें. शादी के बाद अगर कुछ भी शक हो तो तुरंत इसकी जानकारी परिवार और पुलिस को दें. अगर आप विदेश चले गए हैं तो भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं.
लॉ कमीशन ने की सिफारिश
ऐसे ही मामलों से बचने के लिए लॉ कमीशन की तरफ से सिफारिश की गई है कि एनआरआई और भारतीय नागरिक की शादी का रजिस्ट्रेशन जरूरी किया जाए. लॉ कमीशन की तरफ से कहा गया कि एनआरआई शादी के मामलों में लगातार फ्रॉड हो रहे हैं. इस तरह की शादियों के चलते भारतीयों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कमीशन की तरफ से एनआरआई बिल 2019 में बदलाव करने की सिफारिश की गई है, जिससे ऐसे फ्रॉड करने वाले लोग कानून के दायरे में आ सकें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)