Old Electricity Meter Use: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्र रहमान बर्क पर बिजली चोरी का इल्जाम लगा है. जियाउर्र रहमान बर्क के घर का बिजली बिल जीरो आया था. बिजली विभाग की ओर से सांसद जियाउर्र रहमान बर्क पर बिजली के मीटर में छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है.
बता दें सांसद जियाउर्र रहमान बर्क अपने घर पर पुराने मीटर का इस्तेमाल करते थे. अब ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है क्या पुराने मीटर से बिजली का बिल काम आता है. क्या पुराने बिजली मीटर का इस्तेमाल करना सही है. चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.
पुराने मीटर के कम आता है बिजली बिल?
अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि पुराने बिजली मीटर का इस्तेमाल करने से बिजली बिल काम आता है. तो आपको बता दें ऐसा हो सकता है. लेकिन ऐसा हो यह जरूरी नहीं है. पहले आपको बताते हैं ऐसा कैसे हो सकता है. सबसे पहली बात पुराने मीटर एनालॉग मीटर होते हैं. यह मैकेनिककल गियर और डिस्क के जरिए बिजली की खपत को मापते हैं. लगातार इस्तेमाल होने के बाद धीरे-धीरे इनकी एक्यूरेसी कम हो जाती है.
यह भी पढ़ें: EPFO ने इस काम के लिए बढ़ाई डेडलाइन, 3 लाख से ज्यादा पीएफ खाताधारकों को होगा फायदा
और यह खपत ज्यादा होने पर भी बिजली की खपत को कम दिखा सकते हैं. यानी तकनीकी खामियों के चलते पुराने मीटर के इस्तेमाल से बिजली का बिल कम आ सकता है. तो इसके अलावा पुराने बिजली के मीटर को टेंपर भी किया जा सकता है. यानी इसमें छेड़छाड़ करके मीटर रीडिंग को प्रभावित किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: क्या दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा बुजुर्गों का मुफ्त इलाज? जान लीजिए योजना के नियम
क्या पुराने मीटर का इस्तेमाल सही है?
सामान्य तौर पर अगर देखा जाए तो लगभग हर एक राज्य में अब स्मार्ट बिजली मीटर का इस्तेमाल हो रहा है. पुराने मीटर को रिप्लेस करके बिजली विभाग की ओर से नई मीटर लगाए जा रहे हैं. लेकिन कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां अभी भी पुराने मीटर इस्तेमाल हो रहे हैं. उन क्षेत्रों में पुराने मीटर का इस्तेमाल करना गलत नहीं है.
क्योंकि वहां अभी स्मार्ट मीटर की सुविधा ही नहीं है. लेकिन जिन क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर इस्तेमाल किया जा रहे हैं. उन क्षेत्रों में पुराने मी इस्तेमाल करना सही नहीं है. अगर आपके यहां अभी भी बिजली विभाग की ओर से नया मीटर नहीं लगाया गया. तो आप खुद इसके लिए बिजली विभाग में आवेदन दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या प्रवासियों को भी मिलेगा दिल्ली की संजीवनी योजना का लाभ? जान लीजिए नियम