Delhi Crematorium: दिल्ली वासियों के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) ने नई राहत का ऐलान किया है. अब दिल्ली में लोगों को श्मशान घाट में अपने रिश्तेदारों के लिए जगह ढूँढने के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी. दिल्ली नगर निगम ने अब श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाइन सुविधा की व्यवस्था कर दी है. इसके साथ ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. क्या है ये नई प्रक्रिया और कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल. आइए जानते हैं पूरी खबर.
कैसे बुकिंग करा सकते हैं... फीस भी ऑनलाइन जमा हो जाएगी या नहीं
दिल्ली में कुल 68 श्मशान घाट हैं. इन सभी के लिए अब दिल्ली नगर निगम (MCD) ने ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा चालू कर दी है. 9 दिसंबर को दिल्ली के बजट में इसकी घोषणा की गई.पहले शमशान घाटों में वहाँ जाकर ही फौरन स्लॉट लेना पड़ता था. कभी-कभार स्लॉट मिलने में देरी भी हुआ करती थी. इसके बाद कागजी कारवाई और चार्ज देने के बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होती थी। लेकिन अब जब ये सुविधा ऑनलाइन हो जाएगी तो सारी प्रक्रिया पहले ही ऑनलाइन पूरी कर ली जाएगी. जिसमें फीस भी ऑनलाइन देनी होगी. स्लॉट मिलने के लिए भी इंतजार नहीं करना होगा.
क्या है प्रक्रिया... कितने समय पहले बुकिंग करानी होगी
दिल्ली में अब श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकेंगे. इसके साथ ही वहाँ अंतिम संस्कार में इस्तेमाल होने वाले आदि सामान भी ऑनलाइन खरीद सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद एक QR कोड जेनरेट होगा. श्मशान घाट केंद्रों के प्रभारियों द्वारा कोड को स्कैन कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी. बता दें कि श्मशान घाट में कितने दिन पहले या किस निश्चित समय में ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी इसको लेके अभी गाइडलाइन नहीं आई है.