Online Marriage Fraud: अगर आप भी ऑनलाइन अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. मेट्रिमोनियल साइट्स का सहारा लेकर ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें लोगों को ऐसे ठगा जा रहा है कि उन्हें इसकी खबर तक नहीं होती है. खासतौर पर महिलाएं इस रैकेट का सबसे ज्यादा शिकार हुई हैं. राजधानी दिल्ली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें 70 महिलाओं को मेट्रिमोनियल साइट पर ठगा गया और उनके खाते से लाखों रुपये उड़ा लिए गए. आज हम आपको इस नए फ्रॉड की पूरी जानकारी देंगे. 


ऑनलाइन जीवनसाथी तलाशते हैं लोग
दरअसल एक बेहतर जीवनसाथी की तलाश में लोग ऑनलाइन किसी मेट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाते हैं, इसमें जो भी लड़का या लड़की आपके प्रोफाइल को मैच करते हैं, उनसे बातचीत शुरू हो जाती है और सब कुछ ठीक रहने पर ये बात शादी तक पहुंचती है. इन साइट्स पर डॉक्टर, इंजीनियर और तमाम तरह के लोग शामिल होते हैं. 


इस तरह से हो रही ठगी
अब इस नई ठगी की बात करते हैं. दरअसल ठगी करने वाले ऑनलाइन साइट पर डॉक्टर, इंजीनियर जैसे किसी अच्छे प्रोफेशन के नाम से प्रोफाइल बनाते हैं, इसके बाद जब कोई बातचीत करता है तो ये आराम से उससे बात भी करते हैं. बातों का सिलसिला चलता रहता है और कुछ दिन बाद जाल फेंका जाता है. 


लड़की को बताया जाता है कि उसका वॉलेट खो गया है और उसने अपने एटीएम और यूपीआई को बंद कर दिया है, इसके बाद लड़की से यूपीआई चेक करने के बहाने 10 या 100 रुपये भेजने को कहा जाता है. जब लड़की पैसे भेज देती है तो वो इसे कंफर्म करते हैं, इसके बाद लड़की को कहा जाता है कि वो भी एक रुपये भेज रहा है. ये एक लिंक होता है, जिसे एक्सेप्ट करते ही पूरा फोन हैक हो जाता है. अगले कुछ ही घंटों में बैंक खाते से पूरा पैसा भी साफ हो जाता है. 


बचने के लिए क्या करें?
ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है. जब भी आप किसी ऑनलाइन साइट पर किसी अनजान शख्स से बात करें तो उसे तुरंत अपनी सभी जानकारी न दें, अगर वो मिलने के लिए भी कहता है तो अकेले बिल्कुल न जाएं. इसके अलावा जब तक उसके बारे में पूरी तरह जान न लें तब तक भरोसा न करें. कोई भी शक होने पर तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें.  


ये भी पढ़ें - Lakhpati Didi Yojana: महिलाओं को बिना ब्याज के मिल रहा 5 लाख रुपये का लोन, कमाल की है ये सरकारी योजना