Traffic Camera Challan Types: जो लोग भी सड़कों पर वाहन चलाते हैं. उन सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता है. अगर कोई ट्रैफिक नियम को तोड़ता है तो फिर उसका चालान काट दिया जाता है. इसके लिए अलग-अलग जगहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किए जाते हैं. जो ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर फाइन लगाते हैं. लेकिन कई बार लोग ट्रैफिक पुलिस को चकमा देकर भाग निकलते हैं. और सोचते हैं कि वह बच जाते हैं.
तो कई बार ट्रैफिक पुलिस नहीं होती तो लोगों को लगता है कि कोई उन्हें नोटिस नहीं कर रहा. कोई उनकी निगरानी नहीं कर रहा. ऐसे में लोग रेड लाइट जंप कर देते हैं. तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं. और बहुत से ट्रैफिक के नियमों को तोड़ देते हैं. लेकिन ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ट्रैफिक कैमरे इंस्टॉल किए गए होते हैं. चलिए आपको बताते हैं सड़कों पर लगे ट्रैफिक कैमरे कितने तरह का ट्रैफिक चालान करते हैं.
दो तरह के होते हैं ट्रैफिक कैमरे
जैसे-जैसे दुनिया में हर चीज अब तकनीक के साथ बदलता जा रही है. वैसे ही अब ट्रैफिक निगरानी का सिस्टम भी बदल गया है. अब आपको हर जगह ट्रैफिक पुलिस कर्मी खड़े दिखाई नहीं देते. क्योंकि उनकी जगह अब निगरानी का काम रोड़ पर लगे ट्रैफिक कैमरे करते हैं. यह कैमरे दो तरह के होते हैं. इनमें एक कैमरा ओवर स्पीड वायलेशन डिटेक्शन कैमरा होता है. तो वहीं दूसरा रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन कैमरा सिस्टम होता है.
ओवर स्पीडिंग
ट्रैफिक कैमरे कुल चार तरह के चालान करते हैं. इनमें जो सबसे ज्यादा चालान किया जाता है. वह ओवर स्पीडिंग को लेकर होता है. बहुत से लोगों को लगता है कि ट्रैफिक पुलिस नहीं है तो उन्हें कोई देख नहीं रहा है. इसीलिए वह तय लिमिट जो होती है. उससे भी तेज गाड़ी दौड़ाते हैं. लेकिन सड़क पर लगे ट्रैफिक कैमरे में वह कैद हो जाते हैं. और उनका चालान कर दिया जाता है.
रेड लाइट जंप करना
जब कोई ट्रैफिक पुलिस वाला नहीं होता. तो फिर लोग ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख देते है. और ऐसे में उन्हें कहीं रेड लाइट मिलती है. तो वह वहां रुकते नहीं है. उसे सीधा जंप करके निकल जाते हैं. ट्रैफिक कैमरे इस ट्रैफिक नियम को तोड़ने पर भी चालान करते हैं.
स्टॉप लाइट का उल्लंघन
जब रेड लाइट हो जाती है तब आपको सफेद लाइन के पीछे अपने वाहन को रोकना होता है. यानी कहें तो जेब्रा क्रॉसिंग से पहले. लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं. जो उसे पार कर जाते हैं. सड़क पर लगे ट्रैफिक कैमरे इन लोगों का भी चालान करते हैं.
रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना
यह भी काफी आम ट्रेफिक वायलेशन है. कई लोग अपना समय बचाने के लिए लोग रॉन्ग साइड से ही गाड़ी ले आते हैं. लेकिन ऐसा करना खुद के लिए और सामने वाले दोनों के लिए खतरनाक होता है. इस ट्रैफिक वायलेशन के लिए भी ट्रैफिक कैमरे चालान करते हैं.
यह भी पढ़ें: सूर्य घर योजना वाला सोलर पैनल लगाने के लिए क्या अपनी छत होना है जरूरी? जान लीजिए नियम