(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बोतल बंद पानी असली है या नकली? ऐसे करें पहचान
Packed Purified Water: मार्केट में कई कंपनियां बंद बोतल में मौत को पैक कर अपना धंधा कर रही हैं. इस नकली पानी की पहचान खरीदने से पहले आप एक स्टेप में कर सकते हैं.
Packed Purified Water: पानी हमारे जीवन का मुख्य आधार है, वह जितना महत्त्व रखता है, उतना ही महत्त्व पैकेज्ड पानी का बिजनेस भी रखता है. बोतलबंद पानी का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है. बिसलेरी से लेकर किनले जैसी कंपनियां देश में अपनी जगह बना चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस क्षेत्र में नामी और रजिस्टर्ड कंपनियों के अलावा भी कई ऐसी कंपनियां हैं जो नकली पानी का बिजनेस कर रही हैं.
बोतलों पर छपे ISI मार्क के कोड के माध्यम से आप असली और नकली पानी की पहचान कर सकते हैं. यदि आप 20 रुपये की बोतल खरीदते हैं, तो उस पर छपे IS-14543 कोड से आप यह जान सकते हैं कि वह पानी ठीक है या नहीं. यह तकनीक शायद पानी के बोतल के कवर को देखकर पता नहीं चलती, लेकिन यह बताया जा सकता है कि बोतल में बनाई गई है वह उचित है या नहीं.
कोई भी कर सकता है धोखाधड़ी
सेम तरह का कोड इस्तेमाल कर मार्केट में कई कंपनियां फर्जीवाड़ा कर रही है, लेकिन आप BIS Care नामक मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके इसे आसानी से पहचान सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से आप बोतल में बंद पानी के स्वास्थ्य को और उसकी मानकता को जान सकते हैं, जैसे कि यह कहां पैक किया गया है और इसमें कौन-कौन से मिनरल्स इस्तेमाल किए गए हैं.
ऐसे करें चेक
जब आप BIS Care एप्लिकेशन खोलेंगे, तो आपको कुछ आइकन्स दिखाई देंगे. इनमें से एक ISI होगा, जिस पर वेरिफाई लाइसेंस डिटेल लिखा होगा. इस पर क्लिक करने पर आपको CM/L-10 का एक 10 डिजिट का कोड मिलेगा. यह कोड आपको खरीदी गई बोतल की पैकेजिंग से कॉपी करना होगा. उसके बाद आप आसानी से असली और नकली के बीच पहचान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Home Loan: घर खरीदने के लिए होम लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा नुकसान