PAN Card 2.0: भारत में रहने वाले लोगों के लिए बहुत से दस्तावेज जरूरी होते हैं. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन कहीं ना कहीं किसी न किसी काम के लिए लोगों को पड़ ही जाती है. आधार कार्ड, राशन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड यह कुछ ऐसे दस्तावेज हैं. जो भारत में आपके लिए बहुत जरूरी होते हैं. वहीं इनमें जो एक बेहद जरूरी दस्तावेज होता है. जिसके बिना आपके बहुत सारे जरूरी काम अटक सकते हैं वह है पैन कार्ड.
पैन कार्ड के बिना आपके बैंकिंग से जुड़े तमाम काम अटक जाएंगे. तो इसके साथ ही अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं. तो उसके लिए भी आपको पैन कार्ड की जरूरत भी पड़ती है. पैन कार्ड को लेकर अब भारत सरकार ने पैन 2.0 लॉन्च कर दिया है. जो कि पैन कार्ड का अपग्रेडेड वर्जन है. क्या है इस पैन 2.0 के क्यूआर के अंदर. क्या सबके लिए इसे बनवाना जरूरी है. चलिए बताते हैं.
पैन 2.0 के क्यू आर कोड में क्या होगा?
मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया अभियान के तहत PAN 2.0 परियोजना को शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इस प्रोजेक्ट में PAN 1.0 की जगह PAN 2.0 शुरू किया जाएगा. इस नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड भी होगा. इस क्यूआर कोड की मदद से पैन कार्ड की आइडेंटिफिकेशन करना काफी सरल हो जाएगा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने 26 नवंबर को पैन 2.0 प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि PAN 2.0 के जरिए पैन और टैन के मैनेजमेंट की प्रक्रिया को आधुनिक और सुव्यवस्थित बनाना है. बता दें PAN 2.0 के जरिए जारी किए जाने वाले पैन कार्ड में क्यूआर कोड मौजूद होगा. जो कि आधार कार्ड की तरह होगा. उसे स्कैन करके ऑनलाइन आसानी से वेरिफिकेशन प्रक्रिया को कंप्लीट किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचें बुजुर्ग? ताकि 77 साल की इस महिला की तरह न गंवाएं 3.8 करोड़ रुपये
सबको बनवाना जरूरी?
पैन 2.0 को लेकर अब कई लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी आ रहे हैं. इसमें सबसे बड़ा सवाल है क्या सभी के लिए पैन 2.0 बनवाना जरूरी होगा. तो आपको बता दें ऐसा नहीं है. जिनके पास पहले से ही पैन कार्ड मौजूद है उनका वही पैन कार्ड काम करेगा. उन्हें दोबारा से पैन 2.0 के लिए आवेदन देने की जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: छह साल बाद नहीं होगा एक भी ट्रेन का एक्सीडेंट! पूरे रेल नेटवर्क में लग जाएगा कवच
जो लोग पैन कार्ड में अपनी जानकारी में किसी तरह का बदलाव करवाना चाह रहे हैं. वह जब बदलाव करवाएंगे तो उनका जो अपडेटेड पैन कार्ड होगा वह पैन 2.0 होगा. यहां बिल्कुल निशुल्क होगा इसके लिए सरकार की ओर से कोई फीस नहीं ली जाएगी.
यह भी पढ़ें: EPFO से कितना पैसा निकाल लेने पर नहीं मिलती है पेंशन? ये है नियम