डिजिटल होने जा रहा PAN 2.0, क्या इसके बाद भी पड़ेगी फिजिकल पैन कार्ड की जरूरत?
PAN 2.0 Project: पैन कार्ड के इस्तेमाल में काफी बदलाव होने जा रहा है. जानें क्या PAN 2.0 के आने के बाद से पैन कार्ड की फिजीकल काॅपी ले जाने की जरूरत पड़ेगी. चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.
PAN 2.0 Project: भारत में सभी लोगों के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने जरूरी होते हैं. कहीं ना कहीं किसी न किसी काम के लिए जरूरत पड़ी जाती है. इन दस्तावेजों में बात की जाए तो पैन कार्ड एक काफी अहम दस्तावेज होता है. पैन कार्ड की जरूरत आपको बैंकिंग के लिए और इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए पड़ती है. बिना इसके आपके यह दोनों काम नहीं हो पाते.
भारत में हाल ही में PAN 2.0 लॉन्च किया है. जो कि पूरी तरह से डिजीटल होने जा रहा है. इसके पैन कार्ड के इस्तेमाल में काफी बदलाव होने जा रहा है. जानें क्या PAN 2.0 के आने के बाद से पैन कार्ड की फिजीकल काॅपी ले जाने की जरूरत पड़ेगी. चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.
PAN 2.0 का होगा डिजीटल इस्तेमाल
भारत सरकार ने हाल ही में ने पैन कार्ड को और सिक्योर और स्मूथ बनाने के लिए पैन 2.0 प्रोजेक्ट लाॅन्च किया है. पैन 2.0 में एक क्यूआर कोड दिया गया होगा. यह क्यूआर कोड एक तरह से देखें तो आधार कार्ड में दिए जाने वाले क्यूआर कोड की तरह ही होगा. पैन 2.0 में दिए जाने वाले क्यूआर कोड को स्कैन करके कोई भी संस्था या व्यक्ति पैन कार्ड धारक की जानकारी हासिल कर सकेगा. फिलहाल आप पैन कार्ड का इस्तेमाल डिजिटल तौर पर नहीं कर सकते. क्योंकि कई जगहों पर इसे मान्य नहीं किया जाता है, लेकिन पैन 2.0 का इस्तेमाल पूरी तरह से डिजिटली किया जा सकेगा.
यह भी पढे़ं: इतने घंटे बाद बेकार हो जाता है ऑनलाइन बुक किया जनरल टिकट, टीटी लगा देगा पेनाल्टी
क्या फिजीकल काॅपी की जरूरत नहीं होगी?
पैन कार्ड 2.0 के आने के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है. क्या अब इस पैन कार्ड के आने के बाद लोगों को फिजिकल पैन कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्या वह अपने सभी काम पैन 2.0 के जरिए डिजिटली कर पाएंगे. तो आपको बता दें बिल्कुल ऐसा मुमकिन है. आपको पैन 2.0 के बाद पैन कार्ड की फिजीकल काॅपी ले जाने की जरूरत नहीं पडेगी.
यह भी पढे़ं: इन लोगों को नहीं मिलता पीएम सूर्योदय योजना का लाभ, जानें आपका नाम शामिल है या नहीं
सरकार खुद भेजेगी PAN 2.0
बता दें भारत में जल्दी सभी पुराने पैन कार्ड को पैन 2.0 से रिप्लेस कर दिया जाएगा. हालांकि इसके लिए किसी को भी आवेदन नहीं करना होगा. भारत सरकार की ओर से सभी को यह पैन कार्ड निशुल्क भेजे जाएंगे. जब तक लोगों के पास पैन 2.0 नहीं पहुंचते. तब तक लोग पुराने पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे.
यह भी पढे़ं: दिल्ली में आज से महिला सम्मान योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें किन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ