PAN 2.0 Delivery Fee: पैन कार्ड भारत में इस्तेमाल किए जाने वाला एक काफी अहम दस्तावेज है. पैन कार्ड के बिना आपकी बहुत से काम पूरे नहीं हो पाते हैं. खासतौर पर बात करें तो बैंकिंग से जुड़े सभी काम इसके बिना अटक जाते हैं. इसके अलावा अगर आप आप इनकम टैक्स रिटर्न करते हैं. तो बिना पैन कार्ड के जब भी नहीं कर पाएंगे. भारत सरकार ने हाल ही में PAN 2.0 प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया है.
जिसके तहत पैन कार्ड का प्रारूप बदल गया है. PAN 2.0 के तहत पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे. यह बिल्कुल फ्री होगा. लेकिन अगर आप इसकी फिजिकल कॉपी मंगाना चाहेंगे तो उसके लिए आपको पैसे देने होंगे. कितनी होगी उसके लिए फीस चलिए आपको बताते हैं.
नए पैन कार्ड के लिए घर पर मंगवाने के लिए देने होंगे इतने पैसे
नए PAN 2.0 की तहत भारत सरकार ने पुरानी प्रणाली PAN 1.0 को रिप्लेस कर दिया है. अब जितने भी पैन कार्ड बनाए जाएंगे. वह सभी PAN 2.0 के तहत ही बनाए जाएंगे. लेकिन PAN 2.0 के आने के बाद पुराने पैन कार्ड पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यानी पुराने पैन कार्ड भी मान्य होंगे. लोगों को पैन कार्ड अपग्रेड करवाने की जरूरत नहीं होगी. लेकिन अगर कोई पैन कार्ड में कुछ बदलाव करवाता है.
यह भी पढे़ं: कितने दिन में धुल जाते हैं ट्रेन में मिलने वाले कंबल, अब खुद रेल मंत्री ने दे दिया इसका जवाब
तो फिर उसे नया पैन कार्ड PAN 2.0 के तहत जारी किया जाएगा. नए PAN 2.0 प्रोजेक्ट के तहत आप पैन कार्ड में मौजूद सारी जानकारी फ्री में अपडेट करवा सकते हैं. इसके लिए पैन कार्ड को कोई अलग से पैसे नहीं देने होंगे. हालांकि अगर कोई इसकी फिजिकल कॉपी मंगवाना चाहेगा. तो उसके लिए 50 रुपये की फीस खर्च करनी होगी.
यह भी पढे़ं: बैरिकेडिंग से लेकर साइन बोर्ड तक, जानें अधूरे फ्लाईओवर या सड़क को लेकर क्या हैं नियम
क्या अलग है PAN 2.0 प्रोजेक्ट में?
भारत सरकार द्वारा शुरू किया PAN 2.0 प्रोजेक्ट के तहत अब पैन कार्ड नए तरीके से जारी किए जाएंगे. PAN 2.0 के तहत जो सभी पैन कार्ड जारी किए जाएंगे उन सब में क्यूआर कोड भी दिया जाएगा. जो कि बिल्कुल आधार कार्ड की तरह होगा. पैन कार्ड के इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद पैन कार्ड धारक की पूरी जानकारी मिल जाएगी. इनमें फोटो, नाम, माता-पिता का नाम , डेट ऑफ बर्थ, और फोटो जैसी जानकारी दिख जाएगी.
यह भी पढे़ं: 2024 में महिलाओं के लिए वरदान बनकर आईं ये योजनाएं, हर महीने हो रही कमाई