PAN 2.0 Features: पैन कार्ड भारत में इस्तेमाल किए जाने वाला एक बेहद अहम दस्तावेज है. इसके बिना आपकी बहुत से काम अटक जाते हैं. भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किए जाने वाला पैन कार्ड वित्तीय लेन-देन के लिए बहुत जरूरी है. बिना इसके ना तो आप बैंक खाता खुलवा पाएंगे. और ना ही आप इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़ा कोई काम कर पाएंगे. और आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो फिर आपको लोन मिलने में भी काफी दिक्कत होगी.


इसीलिए अगर आपको यह सब काम करने हैं. तो आपके पास पैन कार्ड होना बेहद जरूरी है. हाल ही में भारत सरकार ने पैन 2.0 परियोजना लाॅन्च की है. इसके तहत अब जो लोग भी पैन कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे. उनके पैन कार्ड नए तरीके से बनकर आएंगे. पैन 2.0 में क्या होंगी खासियत. क्या इसके बाद पुराने वाला पैन कार्ड हो जाएगा बंद. चलिए आपको बताते हैं. 


पैन 2.0 के क्यू आर में यह चीजें खास


भारत सरकार की ओर से पैन 2.0 प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत अब नए तरीके के पैन कार्ड जारी किए जाएंगे. यह पैन कार्ड पुराने वाले पैन कार्ड से अलग होंगे. इनमें एक क्यूआर कोड दिया जाएगा. यह कोड कुछ-कुछ तरह से आधार कार्ड में दिए जाने वाले क्यूआर कोड की तरह ही होगा. इस क्यूआर कोड को स्कैन करके पैन कार्ड धारक की पूरी जानकारी हासिल की जा सकेगी. और पैन कार्ड का इस्तेमाल डिजिटल तौर पर किया जा सकेगा.


यह भी पढ़ें: सर्दियों में वाटर हीटर से गर्म करते हैं नहाने वाला पानी, तो इन बातों को रखें याद, नहीं तो हो जाएगा हादसा


इससे पैन कार्ड की सिक्योरिटी बढ़ेगी. यानी आपको पैन कार्ड ले जाने की जरूरत भी नहीं पड़ा करेगी. आप अपने फोन से उसका कर कोड स्कैन कर के भी कोई काम कर सकते हैं. सरकार पैन कार्ड का इस्तेमाल करने को लेकर एक अलग से सिस्टम भी तैयार कर रही है. 


यह भी पढ़ें: सरकार ने इस साल महिलाओं के लिए शुरू कीं ये शानदार योजनाएं, जानें किस राज्य की महिलाओं को हुआ ज्यादा फायदा


पुराने पैन कार्ड नहीं बोंगे बेकार


बहुत से लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है क्या पैन 2.0 के आने के बाद पुराने पैन कार्ड बंद हो जाएंगे. क्या वह किसी काम के नहीं रहेंगे. तो आपको बता दें फिलहाल ऐसा नहीं होने वाला. जब तक आपके पास पैन 2.0 नहीं पहुंच जाता. तब तक आपका पुराना पैन कार्ड बिल्कुल पहले की तरह काम करता रहेगा. बता दें सरकार खुद ही सभी लोगों के पास तक पैन 2.0 पहुंचाएगी. किसी को भी इसके लिए अलग से आवेदन नहीं करना होगा. सरकार की ओर से यह निशुल्क जारी किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: सर्दियों में वाटर हीटर से गर्म करते हैं नहाने वाला पानी, तो इन बातों को रखें याद, नहीं तो हो जाएगा हादसा