फ्रॉड से कैसे बचाएगा PAN 2.0 का क्यूआर कोड? इसके फीचर्स जान लेंगे तो तुरंत करेंगे अप्लाई
PAN 2.0 QR Code Features: पैन 2.0 में होंगे बहुत से फीचर. इसके क्यूआर कोड में पैन कार्ड की जानकारी होगी. इसके आने से पैन कार्ड से होने वाले फ्राॅड भी रुक जाएंगे. जानें इसके सभी फीचर्स.
PAN 2.0 QR Code Features: भारत सरकार की ओर से देश के लोगों को कई सारे दस्तावेज जारी किए जाते हैं. इनमें बहुत से जरूरी दस्तावेज होते हैं. इन दस्तावेजों में बात की जाए आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड जैसै दस्तावेज शामिल होते हैं.
भारत सरकार की ओऱ से हाल ही में पैन 2.0 परियोजना लान्च की गई है. पैन 2.0 पैन कार्ड एक सिक्योर हाईटेक वर्जन होगा. इसमें क्यूआर कोड होगा. जो लोगों के साथ होने वाले फ्राॅड को भी रोक सकेगा. क्या होंगे पैन 2.0 के फीचर्स. कैसे काम करेगा पैन 2.0 का क्यूआर कोड. चलिए आपको बताते हैं.
पैन 2.0 में होंगे यह फीचर
पैन 2.0 भारत में पुराने पैन कार्ड ोको रिप्लेस करेंगे. नए पैन 2.0 इसका अपग्रेडेड वर्जन होगा. इसमें आपको कई फीचर्स मिलेंगे. इसमें आपको क्यूआर कोड मिलेगा. जिसमें पैन कार्ड की जानकारी एकत्रित होगी. जो क्यूआर कोड के जरिए कहीं से भी एक्सेस की जा सकेगी.
यह भी पढ़ें: क्या आयुष्मान कार्ड की तरह संजीवनी कार्ड में भी है इलाज की लिमिट? जान लें अपने काम की बात
इसके आने के बाद लोगों को पैन कार्ड की फिजीकल काॅपी साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी. पैन 2.0 के जरिए ही डिजीटली इस्तेमाल कर सकते हैं. सरकार इसके लिए अलग से एक पोर्टल जारी करेगी. जहां पैन कार्ड की सारी जानकारी होगी. पैन 2.0 से जुड़ा हर काम इस पोर्टल के जरिए किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: नए साल पर इस स्कीम शुरू करें निवेश, नौकरी छोड़ते वक्त जमा होगा करोड़ों का फंड
इससे नहीं होगा फ्राॅड
पैन 2.0 पूरी तरह सिक्योर होगा इसके आने से पैन कार्ड से होने वाले फ्राॅड रुक जाएंगे. पैन 2.0 में छेड़छाड़ नहीं हो पाएगी. जिस वजह से इसमें फ्राॅड होने के चांसेस कम हैं. इसके क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद इसमें पैन धारक की फोटो, सिग्नेचर, नाम, माता-पिता के नाम और डेट ऑफ बर्थ दिखाता है.
कैसे मिलेगा पैन 2.0?
पैन 2.0 में प्रोजेक्ट आने के बाद कई लोगों के मन में सवाल आ रहा है. लोग पैन 2.0 को कैसे हासिल कर सकेंगे. तो आपको बता दें अगर आपको पास पहले से पैन कार्ड मौजूद है. तो आपको पैन 2.0 के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं होगी सरकार की ओर से आपको पैन 2.0 खुद से जारी किया जाएगा. वह भी बिना किसी अलग शुल्क के.
यह भी पढ़ें: क्या बला है यूपीआई सर्कल, एक ही यूपीआई कई लोग कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?