PAN 2.0 Step By Step Process: भारत में रहने वाले लोगों के पास कुछ दस्तावेज होने बहुत जरूरी है. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन कहीं न कहीं किसी न किसी काम के लिए पड़ ही जाती है. इन दस्तावेजों मे बात की जाए तो आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड और पैन कार्ड जैसे अहम दस्तावेज शामिल हैं. पैन कार्ड देश में कुछ बेहद जरूरी कामों में इस्तेमाल होता है. इसके बिना आपके कई काम अटक सकते हैं.
बैंकिंग और इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़ा कोई काम बिना पैन कार्ड के नहीं हो पाता है. हाल ही में भारत सरकार की ओर पैन 2.0 परियोजना शुरू की है. इसके तहत पैन कार्ड को अपग्रेड किया जाएगा. पैन 2.0 काफी सिक्योर होगा और आसानी के साथ एक्सेस किया जा सकेगा. इसे आप डिजीटली भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कैसे पैन 2.0 को आप अपने ईमेल पर रख सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इसके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.
कैसे ईमेल पर हासिल करें PAN 2.0?
भारत सरकार की ओर से फिलहाल PAN 2.0 जारी करना शुरू नहीं हुआ है. लेकिन इसे आप अपने ईमेल पर हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा. इसके बाद आपको 'Download ePAN/ePAN XML' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होकर आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड वाले लोगों को इन चीजों में होती है सबसे ज्यादा परेशानी, नहीं होती सुनवाई
इसके बाद आपको उसमें पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, और अपनी डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. फिर आपको चेक बॉक्स पर टिक करना होगा और सबमिट पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करने के बाद आपको प्रोसीड टू पेमेंट पर क्लिक करना होगा. पेमेंट होने के बाद आपका ई-पैन आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा. हांलाकि इसके लिए आपकी ईमेल आईडी आयकर डेटाबेस में रजिस्टर होनी जरूरी है. अगर नहीं है तो आप रजिस्टर करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Swamitva Yojana: क्या है स्वामित्व योजना और किसे मिलता है इसका फायदा, जान लीजिए नियम
नहीं मिला तो यहां करें शिकायत
ई-पैन आपकी ईमेल आईडी पर पहुंचने में 30 मिनट तक का समय लग सकता है. अगर आपको इस समय अवधि में भी ई-पैन कार्ड हासिल नहीं हुआ है. तो फिर आप tininfo@proteantech.in पर मेल भेज कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं या फिर आप हेल्पलाइन नंबर 02-027218080/81 पर कॉल करके भी अपनी बात रख सकते हैं. और शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: किताबों के शौकीनों को India Post ने दिया तगड़ा झटका, Book Post सर्विस बंद होने से कटेगी जेब