PAN Card Fraud: पैन कार्ड का इस्तेमाल देश में लगभग सभी लोग करते हैं. किसी भी वित्तीय लेनदेन या फिर बैंक के कामकाज के लिए पैन कार्ड जरूरी होता है. हर किसी को जिंदगी में एक ही बार पैन नंबर जारी किया जाता है, जिसके बाद जिंदगीभर यही नंबर उसे हर जगह देना होता है. पैन कार्ड से ही पता चलता है कि आपके कितने बैंक खाते हैं या फिर आप कितना वित्तीय लेनदेन करते हैं. यही वजह है कि इससे फ्रॉड भी ज्यादा होते हैं. आपको पैन कार्ड के इस्तेमाल को लेकर काफी सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि इसका कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है और आप इसका पता कैसे लगा सकते हैं.


पैन कार्ड से फ्रॉड
अगर किसी के हाथ आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड लग जाता है तो वो आपके नाम से लोन भी ले सकता है, आजकल कई तरह के ऐप्स आसानी से लोन दे देते हैं, आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपके नाम से लोन उठा लिया गया है. बैंक या फाइनेंस फर्म आपसे लोन वसूलने आएगी तो आपको इस बात का पता लगेगा. पिछले कुछ सालों में ऐसे कई ठगी के मामले सामने आए हैं. 


इसके अलावा कोई आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल अपना टैक्स बचाने के लिए भी कर सकता है, आपके नाम से रेंट एग्रीमेंट बनाकर कई लाख रुपये की इनकम शो की जा सकती है. किसी भी जगह एक लाख से ज्यादा के रेंट पर लैंडलॉर्ड का पैन लगाया जाता है. जिसके बाद इस पैन के जरिए मकान मालिक की इनकम में उतना पैसा (किराये का) जुड़ जाता है. 


पैन कार्ड फ्रॉड का कैसे लगाएं पता?
अब अगर आपको पता करना है कि आपके पैन कार्ड से किसी ने कोई फ्रॉड तो नहीं किया तो इसके लिए आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं. साथ ही आप फॉर्म-26AS भी डाउनलोड कर सकते हैं. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके पैन से क्या छेड़छाड़ या फ्रॉड हुआ है. अगर कोई फ्रॉड कर रहा है तो तुरंत इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दें. साथ ही पुलिस में जाकर भी इसकी शिकायत करें. 


अब अगर आपसे कोई पैन कार्ड मांगे तो बिना वजह बिल्कुल भी उसे अपना पैन कार्ड देने की गलती न करें, अगर कहीं इसकी कॉपी लगाई जा रही है तो इस पर साइन करें और लगाए जाने का कारण लिख दें. इससे कोई आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.