Pan Card Download Fees: भारत में लोगों के पास बहुत से दस्तावेज होने जरूरी होते हैं. आए दिन किसी न किसी काम आ सकते हैं. इन दस्तावेजों में ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड,वोटर कार्ड और पैन कार्ड. इनमें पैन कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. इसके बिना आपके बहुत से जरूरी काम अटक जाते हैं.


इसलिए सभी के लिए पैन कार्ड बनवाना काफी जरूरी होता है. आप अगर चाहें तो घर बैठे ही अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. कितनी देनी होगी इसके लिए फीस. और क्या होगी इसके लिए पूरी प्रक्रिया चलिए आपको बताते हैं. 


कैसे कर सकते हैं डाउनलोड?


पैन कार्ड काफी अहम दस्तावेज होता है. आपको बैंक संबंधी काम करना हो.या फिर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना हो, टीडीएस क्लेम करना हो या और कोई काम करना हो. तो आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ जाती है. बिना इसके आप यह सभी काम नहीं कर पाएंगे. अगर आपने पैन कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन दे दिया. तो फिर आप बड़ी ही आसानी के साथ घर पर बैठ पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 


इसके लिए आप NSDL की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर जाना होगा. इसके बाद आपको पैन कार्ड एप्लीकेशन के बाद हासिल हुए 15 डिजिट के एक्नॉलेजमेंट नंबर को दर्ज करना होगा. इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. फिर सबमिट पर क्लिक कर देना होगा. 


यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में कितनी बार बदल सकते हैं एड्रेस, पता होना है बहुत जरूरी


इसके बाद ओटीपी जनरेट पर क्लिक करना होगा. इसके लिए आप मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी सिलेक्ट कर सकते हैं. ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको 'सत्यापित करें' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप ई पैन डाउनलोड कर सकते हैं. इसे ओपन करने के लिए DDMMYYYY फार्मेट में पासवर्ड दर्ज करना होगा. 


यह भी पढ़ें: ई-टिकट है और आईडी कार्ड भूल गए तो क्या ट्रेन से उतार देगा टीटी? जानें रेलवे का यह कानून


इतनी देनी होती है फीस 


आपको नया पैन कार्ड बनवाने के लिए एक तय फीस चुकानी होती. जो आपको पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते वक्त देनी होती है. फिलहाल पैन कार्ड के लिए आपको 107 रुपये के करीब फीस देनी होती है. इसमें जीएसटी भी शामिल होता है. 


डुप्लीकेट के लिए इतनी देनी होती है फीस


अगर आपका पैन कार्ड खो गया है या फिर खराब हो गया है. तो फिर आप डु्प्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको 50 रुपये की फीस चुकानी होती है.  


यह भी पढ़ें: Train Cancelled: ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों की परेशानी बढ़ी, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल