पैन कार्ड से कैसे मिलता है लोन? फ्रॉड का शिकार भी होते हैं लोग
PAN Card Frauds: अब लोगों के साथ पैन कार्ड से फ्रॉड की खबरें भी काफी आ रही है. कैसे लोग कर रहे हैं पैन कार्ड से लोन के नाम पर लोगों के साथ ठगी. और क्या है इससे बचने के तरीके चलिए बताते हैं आपको.
PAN Card Fraud: भारत में रहने के लिए लोगों के पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी होता है. यह दस्तावेज उनके बहुत से कम आते हैं. इन्हीं दस्तावेजों में एक दस्तावेज है पैन कार्ड. जो काफी अहम होता है. पैन कार्ड को परमानेंट अकाउंट नंबर कहा जाता है. बैंकिंग के जुड़े लगभग सभी काम इसी की सहायता से होते हैं.
तो वहीं टैक्स संबंधी कामों के लिए भी पैन कार्ड काफी जरूरी होता है. लोन लेने में भी पैन कार्ड का अहम योगदान होता है. और इसी वजह से अब लोगों के साथ फ्रॉड की खबरें भी काफी आ रही है. किस तरह मिलता है पैन कार्ड से लोन. और कैसे लोग कर रहे हैं पैन कार्ड लोन के नाम पर लोगों के साथ ठगी. चलिए बताते हैं आपको .
पैन कार्ड से मिलता है लोन
अगर किसी को भी लोन लेना होता है तो इसके लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. पैन कार्ड आपकी पहचान के साथ ही आपकी इनकम को भी वेरीफाई करता है. यह आपके फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन का डाटा भी रखता है. पैन कार्ड के आधार पर कोई भी बैंक आपको पर्सनल लोन दे सकती है. हालांकि आपको कुछ शर्तों और नियमों का पालन करना होता है. पैन कार्ड से लोन की अगर बात की जाए तो आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से आप 40 लाख तक का लोन ले सकते हैं.
लोन के नाम पर हो रहे हैं फ्रॉड
लेकिन पैन कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त आपको कई बातों का ध्यान देना जरूरी होता है. नहीं तो फिर आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.ठग आजकल लोन देने के बहाने आपके साथ फ्राॅड को अंजाम दे सकते हैं. साइबर ठग लोन देने के बहाने आपका फोन पर लिंक भेजते हैं और कहते हैं आपको इस लिंक पर क्लिक करके इनफॉरमेशन डालनी है.
लोन एप्लीकेशन प्रोसेस के लिए यह जरूरी है. जैसे ही आप अपनी इनफॉरमेशन डालते हैं आपके साथ फ्रॉड हो जाता है. पैन कार्ड अपडेट के नाम पर भी लोगों को लिंक भेजकर फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है तो वहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वाले बनकर भी लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
अगर कोई आपसे फोन करके पैन कार्ड की जानकारी देने के लिए कहता है. तो उसे जानकारी कभी ना न दें. क्योंकि इस तरह लोन देने वाली बैंक का कोई कर्मचारी आपसे जानकारी नहीं मांगेगा. अगर वह आपको कोई लिंक फाइल करने के लिए कहता है तो पहले से ओपन करके चेक करें.
अगर आपको लग रहा है कि वह फ्रॉड है तो आगे ना बढ़े. कोई अगर आपको ऐप का लिंक भेजता है. तो उस पर कभी क्लिक न करें. इसके साथ ही हमेशा अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहे. आपने जो भी लोन लिया उस बारे में आपको वहां पूरी जानकारी मिलती रहेगी.
फ्रॉड हो जाए तो यहां करें शिकायत
अगर आप किसी पैन कार्ड स्कैन का शिकार हो गए तो फिर आपको सबसे पहले. https://www.protean-tinpan.com/ इस ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद आपको होम पेज पर कस्टमर केयर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर इसके बाद आपको ड्रॉप डाउन मेनू में से कंप्लेंट/क्वैरी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक कंप्लेंट फॉर्म आएगा जिसमें आपको अपनी पूरी कंप्लेंट की जानकारी दर्ज कर देनी है. इसके बाद आपको कैप्चा भर के सबमिट पर क्लिक कर देना है.
यह भी पढ़ें: बारिश में बाइक से ट्रैवल करते हैं आप? सड़क पर इन बातों का रखें खयाल