पैन कार्ड में नाम लिख गया है गलत, तो घर बैठे ही कर सकते हैं सही, जानें प्रोसेस
Pan Card Name Change Process : अगर पैन कार्ड में नाम गलत दर्ज हो गया है. तो फिर आप ऑनलाइन ही घर बैठे ठीक कर सकते हैं अपना नाम. क्या है इसकी प्रोसेस चलिए जानते हैं.
Pan Card Name Change Process : भारत के नागरिकों के पास बहुत से दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी होता है. जिनमें पैन कार्ड का भी एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. भारत में इसके बिना आप बैंकिंग से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगे. ना ही टैक्स संबंधी काम पैन कार्ड के बिना पूरा हो पाएगा. इसीलिए देश के सभी नागरिकों के लिए पैन कार्ड का होना बहुत जरूरी होता है.
भारत में पैन कार्ड इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया जाता है. लेकिन कई बार पैन कार्ड के आवेदन में लोग अपने नाम में गलती कर देते हैं, जिस वजह से पैन कार्ड उनके किसी काम नहीं आता है. लेकिन अगर पैन कार्ड में नाम गलत दर्ज हो गया है. तो फिर आप ऑनलाइन ही घर बैठे ठीक कर सकते हैं अपना नाम. क्या है इसकी प्रोसेस चलिए जानते हैं.
ऐसे ऑनलाइन बदलें नाम
पैन कार्ड में अगर आपको नाम बदलाना है तो उसके लिए सबसे पहले आधिकारिक बेवसाइट https://onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा. इसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन में एप्लीकेशन टाइप में करेक्शन और चेंजेस के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको कैटेगरी सिलेक्ट करनी होगी. फिर नीचे मांगी गई सबी जानकारी भरनी होगी.
जिसमें आपका पूरा नाम, डेथ ऑफ बर्थ, ईमेल आई डी, मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद कैप्चा दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद आपको केवायसी के लिए फिजीकल और डिजीटल ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें आप कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं. डिजीटल ऑप्शन में आप आधार के जरिए ई केवायसी कर सकते हैं.
आधार से होगी ई केवायसी
पैन कार्ड की ई केवाईसी के लिए आधार का ऑप्शन चुनने के बाद आपको अपने पैन कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा. और फिर आप कैसे अपना करेक्टेड पैन कार्ड हासिल करना चाहते हैं. वह मोड सिलेक्ट करना कर लें. इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड काे आखिरी चार नंबर दर्ज करने होंगे. इसके बाद जो नाम आपके आधार कार्ड पर है. वही नाम आपको पैन कार्ड के लिए भी दर्ज करना होगा.इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा.
सक्सेसफुली पेमेंट के बाद आपको काॅन्टिन्यू पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा. इसके बाद यूआईडीएआई द्वारा आपके आधार कार्ड को वेरिफाई किया जाएगा. इसके बाद आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. जिसे दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर करना होगा. आपका एप्लीकेशन सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगा. जिसके बाद एक महीने के भीतर आपका पैन कार्ड रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: महीने के खर्च की नहीं करनी होगी चिंता, बुजुर्गोें के लिए बड़ी फायदेमंद है ये स्कीम, ऐसे करें आवेदन