Pan Card Name Correction Process: हर देश में रहने वाले नागरिकों के लिए उस देश के कुछ दस्तावेज होने बहुत जरूरी होते हैं. बिना उन दस्तावेजों के उस देश में रहना काफी मुश्किल हो जाता है. कई सारे काम अटक जाते हैं. बहुत सी सुविधाएं नहीं मिल पाती. और भी तरह की परेशानियां उठानी पड़ती हैं. भारत में रहने वाले नागरिकों के लिए भी कई दस्तावेज जरूरी होते हैं. जिनमें पैन कार्ड भी एक काफी अहम दस्तावेज होता है. बैंकिंग से जुड़े कामों के लिए टैक्स संबंधी कामों के लिए पैन कार्ड का होना बहुत जरूरी होता है. 


बिना इसके आप यह सब जरूरी काम नहीं कर पाते हैं. कई बार देखने को मिलता है कि पैन कार्ड में दिया गया आपका नाम आपके बाकी दस्तावेजों में जैसे कि आधार कार्ड में मैच नहीं करता. ऐसा होता है तो फिर आपको परेशानी उठानी पड़ती है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं. कैसे आप पैन कार्ड में अपने नाम को करेक्ट करवा सकते हैं.  


ऑनलाइन करवा सकते हैं सही


आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैन कार्ड में अपने नाम को सही करवा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindia.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको अपना पैन नंबर डालकर लॉगिन करना होगा. इसके बाद आपको करेक्शन के ऑप्शन पर जाना होगा. फिर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी वह जानकारी आपको दर्ज करनी होगी. 


और उसके साथ एक संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करना होगा. फॉर्म सबमिट करने के लिए आपको 106 रुपये का चार्ज चुकाना होगा. जो उसकी करेक्शन फीस होगी. फीस चुकाने के बाद जब आप फॉर्म सबमिट कर देंगे. तो आपको एक रिसिप्ट मिलेगी जो आप डाउनलोड कर सकते हैं. इस रिसिप्ट के जरिए आप अपना पैन कार्ड करेक्शन स्टेटस चेक कर सकते हैं. 15 से 30 दिन के अंदर आपका पैन कार्ड आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा. 


इस तरह करवाएं ऑफलाइन करेक्शन


अगर आप ऑनलाइन पैन कार्ड ठीक नहीं कर पा रहे हैं. तो उसके लिए आप ऑफलाइन का विकल्प चुन सकते हैं. इसके लिए आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा. जहां पैन कार्ड बनाया जाता हो और पैन कार्ड अपडेट किया जाता हो. इसके बाद आपको पैन कार्ड में करेक्शन करने के लिए फॉर्म फिल करना होगा. 


तो साथ ही आपको संबधित दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी अटैच करनी होगी. इसके बाद आपको फीस के रुपये देने होंगे. ऑपरेटर आपकी एप्लीकेशन को सबमिट कर देगा. इसके कुछ दिनों बाद आप अपना अपडेटेड पैन कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर से प्राप्त कर सकेंगे या फिर आपको पैन कार्ड घर भेज दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने का सबसे आसान तरीका, नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, चुटकियों में हो जाएगा काम