Duplicate Passport: पासपोर्ट खो जाए तो तुरंत करें ये काम, इतने दिन में बन जाएगा दोबारा
Duplicate Passport: दोबारा पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया सभी के लिए एक समान होती है. पासपोर्ट के पूरी तरह भर जाने, खराब हो जाने या फिर खो जाने की स्थिति में आप आवेदन कर सकते हैं.
Duplicate Passport: किसी भी देश में रहने वाले लोगों के लिए कई तरह के जरूरी दस्तावेज बनाए जाते हैं. जिनसे उनकी पहचान होती है और सरकार की तरफ से मान्यता दी जाती है. ऐसा ही एक जरूरी दस्तावेज पासपोर्ट भी है, जिसका इस्तेमाल आप अपनी पहचान के लिए कर सकते हैं. यही वो दस्तावेज है, जिससे आपको किसी दूसरे देश में जाने की इजाजत मिलती है. तमाम बड़े देशों में जाने के लिए आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. हालांकि कई बार ये जरूरी डॉक्यूमेंट लोगों से खो जाता है या फिर सामान के साथ चोरी हो जाता है. ऐसे में आप क्या कर सकते हैं, आइए हम आपको बताते हैं...
पुलिस में करें शिकायत
पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल गलत तरीके से हो सकता है. इसीलिए आप इसे संभालकर रखें, किसी भी हाल में इसे दूसरे के हाथ नहीं लगने दें. अगर किसी वजह से पासपोर्ट खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो इसकी तुरंत पुलिस में शिकायत करें. पुलिस को सभी जानकारी दें. इसके बाद अगर आपके पासपोर्ट का किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल किया जाता है तो आप इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. अगर आप विदेश में हैं और आपका पासपोर्ट खो गया है तो आप इसकी जानकारी दूतावास को दे सकते हैं.
ऐसे बनाएं दोबारा पासपोर्ट
अब पासपोर्ट खोने या फिर चोरी होने के बाद इसे दोबारा बनाने का तरीका आपको पता होना चाहिए. दोबारा पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया सभी के लिए एक समान होती है, यानी अगर आपका पासपोर्ट भर चुका है, खो गया है, फट गया है या चोरी हो गया है तो आपको एक ही प्रोसेस के तहत आवेदन करना होगा. आप तत्काल पासपोर्ट सेवा के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके तहत आपको सात से 15 दिन के बीच पासपोर्ट मिल जाएगा. इस दौरान आपको पासपोर्ट बनाने के लिए पूरी फीस चुकानी होगी. अगर आपके पास पुराने पासपोर्ट की कोई फोटोकॉपी हो तो प्रोसेस आसान हो सकता है. हालांकि इसका होना जरूरी नहीं है.
ये भी पढ़ें - PM-JANMAN: किन लोगों को मिलेगा पीएम जनमन योजना का लाभ? जारी होगी पहली किस्त