पैन कार्ड जितना आसान हुआ पासपोर्ट बनवाना, घर बैठे ले लीजिए पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट
Passport Clearance: अब पासपोर्ट के लिए पीसीसी (पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट) बनवाना बेहद आसान होगा. आवेदक अब पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट ऑनलाइन पा सकते हैं.
Passport Police Clearance: अगर आप जल्द ही नौकरी या अन्य काम के लिए विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. खुशखबरी यह है कि पासपोर्ट के पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (Police Clearance Certificate - PCC) के लिए आपको अब ज्यादा चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अब आप आसानी से घर बैठे ही PCC के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह सुविधा आज (28 सितंबर 2022) से शुरू हो चुकी है. बता दें, इस मामले पर जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है कि अब लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं. इसी क्रम में पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (Police Clearance Certificate) के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा शुरू की जा रही है. ऐसे में, अब आप डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) में जाकर अपने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट क्या है?
पासपोर्ट आवेदकों को स्थानीय पुलिस थानों द्वारा उनके आवासीय पते के अनुसार पुलिस क्लीयरेंस प्रमाण पत्र दिया जाता है. ऐसा आवेदक के आपराधिक रिकॉर्ड को जांचने के लिए किया जाता है. यह बेहद आवश्यक भी है. इस सर्टिफिकेट की आवश्यकता तब भी होती है जब कोई व्यक्ति किसी विदेशी देश में रोजगार, दीर्घकालिक वीजा, आवासीय स्थिति या आव्रजन (विदेश में बसना) के लिए आवेदन करता है.
विदेश मंत्रालय ने दी सूचना
विदेश मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में जारी बयान में कहा गया है कि पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र (Police Verification Certificate) की मांग में काफी बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में, देश में सभी ऑनलाइन डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र को पीसीसी के लिए आवेदन करने की सुविधा दी जा रही है. यह सुविधा 28 सितंबर से शुरू हो जाएगी. इस सुविधा के जरिए सर्टिफिकेट के लिए पहले से अपॉइंटमेंट भी लिया जा सकेगा.
To address the unanticipated surge in demand for Police Clearance Certificates (PCCs), MEA has decided to include the facility to apply for PCC services at all online Post Office Passport Seva Kendras (POPSKs) across India, starting from Wednesday, 28 September 2022. pic.twitter.com/G9ZMYvc4Wm
— ANI (@ANI) September 26, 2022">
पासपोर्ट आवेदकों को मिली राहत
पासपोर्ट आवेदकों के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट बेहद जरूरी होता है. जानकारी के लिए बता दें, आवासीय स्थिति ,रोजगार या लॉन्ग टर्म वीजा और इमिग्रेशन के लिए आवेदन करने पर इसकी जरूरत होती है, जबकि टूरिस्ट वीजा पर विदेश जाने वाले लोगों को इस सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती है. विदेश मंत्रालय के इस फैसले से पासपोर्ट आवेदकों को राहत मिली है. इस फैसले के बाद लोगो को लंबे प्रोसेस से छुटकारा मिलेगा. ऐसे में, विदेश में रोजगार करने की आस रखने वाले भारतीय नागरिकों को फायदा होगा. साथ ही, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की अन्य मांगों को भी पूरा करने में राहत मिलेगी.
Holidays In October 2022: अगले महीने छुट्टियां ही छुट्टियां, जानें कब-कब बंद रहेंगे स्कूल