Passport Renewing Documents: किसी भी देश में रहने वाले नागरिकों के लिए उसे देश के वैध दस्तावेज होना बहुत जरूरी है. इसी तरह भारत में रहने वाले भारतीय नागरिकों के पास भी कुछ दस्तावेज होने जरूरी होते हैं. जिनमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड और पासपोर्ट काफी जरूरी होते हैं. हर दस्तावेज को बनवाने के लिए कुछ जरूरी नियम कायदे तय किए गए है.


विदेश में यात्रा करने के लिए किसी के पास भी पासपोर्ट का होना बहुत जरूरी होता है. बिना इसके आप विदेश यात्रा पर नहीं जा पाएंगे. भारत में पासपोर्ट एक लिमिट के आधार पर ही बनता है. यानी वह एक अवधि के साथ जारी होता है. उसके बाद आपको रिन्यू करवाना पड़ता है. पासपोर्ट रिन्यू करवाने के लिए क्या दस्तावेज लगते हैं चलिए आपके बताते हैं. 


कितने साल बाद पासपोर्ट कराना होता है रिन्यू?


पासपोर्ट को राष्ट्रीय पहचान पत्र का दर्जा हासिल है. विदेश में यात्रा करने के लिए पासपोर्ट जरूरी होता है. बिना इसके देश के बाहर हवाई यात्रा नहीं कर सकते. कई दस्तावेजों की तरह पासपोर्ट की भी एक तय अवधि होती है. सामान्य तौर पर पासपोर्ट की वैलिडिटी 10 साल की होती है. 10 साल बाद इसे दोबारा रिन्यू करवाना पड़ता है. 


अगर किसी की उम्र 18 साल से कम है. तो उसे 5 साल बाद पासपोर्ट रिन्यू करवाना होगा. वैलिडिटी खत्म होने से 9 महीने पहले पासपोर्ट रिन्यू करवा लेना सही रहता है. पासपोर्ट इंडिया की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर रिन्यूअल के लिए अप्लाई किया जा सकता है.  


इन डॉक्यूमेंट्स की होती है जरूरत


जब आप पासपोर्ट रिन्यू करवाने जाते हैं. तो आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी होते हैं. जिनके आधार पर आपका पासपोर्ट रिन्यू किया जाता है. इन दस्तावेजों में आपके पास वैलिड पासपोर्ट और और उसकी पहले और आखिरी पेज की फोटो कॉपी.  ईसीआर नॉन-ईसीआर पेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी. प्रूफ का एड्रेस की कॉपी, वैलिडिटी एक्सटेंशन पेज की फोटोकॉपी भी जरूरी होती है. तो वहीं किसी ऑब्जरवेशन पेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी भी जरूरी होती है. 


कितनी लगती है रिन्यू के लिए फीस?


अगर आप 10 साल की वैलिडिटी वाले 36 पेज का पासपोर्ट चाहते हैं. तो इसके लिए आपको 1500 रुपये फीस देनी होगी. वहीं अगर आप 10 साल की वैलेडिटी वाला 60 पेज का पासपोर्ट चाहते हैं. तो इसके लिए आपको 2000 रुपये फीस देने होगी. तो वहीं तत्काल के मामलों में दोनों ही पासपोर्ट में 2000 रुपये चुकाने पड़ेंगे. 


यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड होने पर भी अस्पताल फ्री इलाज से मना कर दे, तो यहां कर सकते हैं शिकायत