Passport Seva Online Services: किसी को भी अगर किसी को भी विदेश यात्रा पर जाना होता है. तो उसके लिए पासपोर्ट की जरूरत होती है. पासपोर्ट के बिना आप विदेश यात्रा पर नहीं जा सकते. इसीलिए जब लोग विदेश जाने का टूर प्लान करते हैं. तो फिर वह पहले ही पासपोर्ट के लिए आवेदन दे देते हैं. ताकि यात्रा से पहले उनके पास पासपोर्ट आ जाए. जिससे सफर पर जाने के लिए कोई दिक्कत न हो.


लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से लोग भारत में पासपोर्ट की सर्विसेज का लाभ नहीं ले पा रहे थे. जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कत भी हुई आज यानी 3 सितंबर को गूगल पर भारत में पासपोर्ट सेवा काफी ट्रेंड पर रही. सुबह के 4 घंटे में ही 20000 से ज्यादा बार पासपोर्ट सेवा को सर्च किया गया. क्या है पासपोर्ट की ऑनलाइन सर्विस को लेकर फिलहाल की अपडेट. चलिए आपको बताते हैं. 


शुरू हो गई पासपोर्ट की ऑनलाइन सर्विसेज


विदेश मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए यह सूचना दी थी कि पासपोर्ट सेवा का पोर्टल 29 अगस्त रात 8 बजे से लेकर 2 सितंबर सुबह 6 बजे तक मेंटेनेंस के चलते बंद किया जाएगा. इस वजह से बहुत से पासपोर्ट आवेदकों के काम अटक गए थे. इसीलिए जैसे ही पासपोर्ट सेवा की ऑनलाइन सर्विसेज बहाल हुईं. तो लोगों ने गूगल पर पासपोर्ट सेवा सर्च करना शुरू कर दिया.और इसी वजह से देखते ही देखते पासपोर्ट सेवा गूगल पर ट्रेंड करने लगा.


बता दें अब ऑनलाइन सुविधाएं पहले की तरह चालू हो चुकी हैं. लोग पहले की तरह से ही पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. यानी जब मेंटेनेंस के लिए पासपोर्ट सेवा पोर्टल बंद हुआ था. उस बीच आपकी अपॉइंटमेंट थी. तो अब आप उसे रीशेड्यूल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप नए पासपोर्ट का आवेदन भी दे सकते हैं. 


1 सितंबर को ही चालू हो गया था पोर्टल


विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले पासपोर्ट सेवा का पोर्टल को 29 अगस्त से लेकर 2 सितंबर के लिए बंद किया जाना था. लेकिन मेंटेनेंस का काम जल्दी पूरा होने के चलते पोर्टल को 1 सितंबर शाम 7:00 बजे ही चालू कर दिया गया था. विदेश मंत्रालय ने इसके अलावा जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि जिन भी आवेदकों की अपॉइंटमेंट इस दौरान थी. उन सभी आवेदकों को नई अपॉइंटमेंट की तारीख और समय दोबारा से से जारी कर दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: वंदे भारत और वंदे भारत स्लीपर में क्या है अंतर? जानें सुविधाओं के मामले में कौन सी बेहतर