Patna To New Delhi Vande Bharat Express Train: अगर आप होली के बाद पटना से दिल्ली-एनसीआर वापस आने के लिए ट्रेनों की जानकारी चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने परिवार के साथ होली मनाने के बाद दिल्ली-एनसीआर लौटने वाले लोगों के लिए कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है. अगर आप पटना में रहते हैं और वापस दिल्ली लौटना चाहते हैं तो रेलवे ने ऐसे यात्रियों के लिए स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है. 


बता दें, होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से पटना के रूट पर कई होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया था. इस रूट पर 8 मार्च से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का भी फैसला किया गया था. भारतीय रेलवे द्वारा यह ट्रेन 21 मार्च तक चलाई जाएगी, जिससे वापस लौटने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशान न उठानी पड़े. 


ये है टाइमिंग और रूट (Patna To New Delhi Vande Bharat Express Train Timings)


अगर आप पटना से वापस दिल्ली लौटना चाहते हैं तो आपको वंदे भारत की सुविधा मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक, पटना से नई दिल्ली ट्रेन संख्या 02435 वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी. यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर पटना जंक्शन से चलेगी जो पाटलिपुत्र, छपरा जंक्शन, सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, गाजियाबाद होते हुए रात 8 बजकर 10 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी. रेलवे ने इस ट्रेन को सप्ताह में छह दिन चलाने का फैसला किया है. मंगलवार को यह ट्रेन उपलब्ध नहीं होगी. 


जान लें वंदे भारत का किराया (Patna To New Delhi Vande Bharat Express Train Ticket Price )


पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रेलवे ने किराया भी निर्धारित कर दिया है. यह ट्रेन यात्रियों के लिए 21 मार्च तक उपलब्ध रहेगी. रेलवे के मुताबिक, पटना से दिल्ली आने वाले यात्री दो श्रेणियों में टिकट चुन सकते हैं. एसी चेयर कार टिकट की कीमत 2575 रुपये है तो वहीं एक्जीक्यूटिव चेयर कार की कीमत 4655 रुपये है. 


यह भी पढ़ें: होली की छुट्टी के बाद दिल्ली आने वालों को नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने चला दीं इतनी स्पेशल ट्रेनें