पेटीएम का फास्टैग होने वाला है बंद तो दूसरे बैंक का कैसे बनेगा? उसमें रखे हुए बैलेंस का क्या होगा?
जिनके पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक का फास्टैग है उन लोगों के मन में सवाल है कि अब उनके फास्टैग का क्या होगा. कैसे किसी दूसरे बैंक में फास्टैग पोर्ट कर सकते है. चलिए जानते हैं पूरी प्रोसेस.
![पेटीएम का फास्टैग होने वाला है बंद तो दूसरे बैंक का कैसे बनेगा? उसमें रखे हुए बैलेंस का क्या होगा? paytm fastag is going to be closed know how to port for another bank fastag know the details पेटीएम का फास्टैग होने वाला है बंद तो दूसरे बैंक का कैसे बनेगा? उसमें रखे हुए बैलेंस का क्या होगा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/115f4096f4801a7454caa1b715562a561710413456465907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PayTM Fastag: आरबीआई के फैसले के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा दी जा रही सारी सर्विसेज के लिए 15 मार्च आखिरी दिन है. उसके बाद से पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा दी जा रहीं बहुत सी सुविधाए बंद हो जाएगी. जिसमें फास्टैग की सर्विस भी शामिल है. ऐसे में जिनके पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक का फास्टैग है उन लोगों के मन में सवाल है कि अब वह लोग फास्टैग की सर्विस का फायदा कैसे उठा सकते हैं. कैसे किसी दूसरे बैंक फास्टैग बनवा सकते है. और पहले वाले में जो अमाउंट बचा है उसका क्या होगा. चलिए जानते हैं.
इस तरह करवा सकते हैं पोर्ट
पेटीएम पेमेंट बैंक की सर्विसेज 15 मार्च के बाद से बंद हो जाएगी. ऐसे में फास्टैग से जुड़ी सुविधा भी बंद हो जाएगी. तो अगर आप दूसरे बैंक में फास्टैग पोर्ट करवाना चाहते हैं. उसके लिए पहले आपको अपना पेटीएम पेमेंट बैंक का फास्टैग बंद करवाना होगा. इसके लिए आपको पेटीएम पेमेंट बैंक में फास्टैग के ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद आपको फास्टैग बंद करने का ऑप्शन मिल जाएगा. जिस पर क्लिक करने के बाद आपका पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़ा फास्टैग बंद हो जाएगा.
इसके बाद आप किसी दूसरे बैंक में फास्टैग पोर्ट करवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उसके लिए आपको उस बैंक की हेल्प लाइन पर कॉल करना होगा. और पूरी पोर्ट की प्रक्रिया कंप्लीट करनी होगी. इसके बाद आपका पेटीएम फास्टैग दूसरे बैंक के फास्टैग में बदल जाएगा. आपके पेटीएम के फास्टैग का जो अमाउंट होगा वो नए बैंक के फास्टैग में पहुंच जाएगा.
कैसे बनवाए नया फास्टैग?
अगर आपको किसी बैंक का नया फास्टैग चाहिए. तो उसके लिए आपको ऑनलाइन बैंक की फास्टैग वेबसाइट पर जाना होगा. आप फास्टैग के लिए तभी अप्लाई कर पाएंगे जब आपका उसे बैंक में खाता होगा. बेवसाइट पर जाकर आपको नए फास्टैग के लिए अप्लाई करना होगा. वहां आपको अपना नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी.
उसके बाद आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड केवाईसी के लिए कोई दस्तावेज अपलोड करना होगा. इसके बाद आपको अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर. और सभी जरूरी दस्तावेज की कॉपी अपलोड करनी होगी. और जिसके नाम गाड़ी है उसके पासपोर्ट साइज फोटो और गाड़ी की आरसी भी अपलोड करनी होगी. उसके बाद आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा और आपका नया फास्टैग आपको मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: चुनाव आने वाले हैं... ऐसे देख लें आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, वर्ना बूथ से वापस कर देंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)