Paytm Soundbox: सब्जी या चाय बेचने वालों को कितने में मिलता है पेटीएम का साउंड बॉक्स
Paytm Soundbox: पेटीएम के साउंड बॉक्स कई तरह के आते हैं, कुछ साउंड बॉक्स में सिर्फ पेमेंट की जानकारी मिलती है, वहीं कुछ म्यूजिक की सुविधा के साथ भी आते हैं.
Paytm Soundbox: यूपीआई के इस दौर में हर छोटी से बड़ी पेमेंट काफी आसानी से हो जाती है. लोग चाय की टपरी से लेकर सब्जी वाले को भी यूपीआई ऐप के जरिए ही पैसे देते हैं. अक्सर आपने पेमेंट करते हुए दुकान में एक आवाज सुनी होगी, जिसमें पेमेंट के बाद एक आवाज आती है और बताया जाता है कि कितने रुपये मिले हैं. ऐसा होने के बाद आपको दुकानदार को अपना मोबाइल दिखाने की भी जरूरत नहीं होती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि किसी छोटे दुकानदार को कैसे ये साउंड बॉक्स मिलता है.
पेटीएम साउंड बॉक्स की सुविधा
पेटीएम के अलावा बाकी तमाम यूपीआई ऐप्स ने भी अपने साउंड बॉक्स लॉन्च किए हैं. इनसे सबसे ज्यादा मदद उन दुकानदारों को मिलती है, जो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते हैं और चेक नहीं कर सकते हैं कि सामने वाला मोबाइल में जो दिखा रहा है वो सच है या फिर नहीं... पेमेंट होते ही साउंड बॉक्स से आवाज आती है और पता चल जाता है कि कितने रुपये का पेमेंट हुआ है. इसीलिए इस साउंड बॉक्स का इस्तेमाल रेहड़ी पर सब्जी बेचने वाले से लेकर एसी बेचने की दुकान तक हो रहा है.
कितनी होती है कीमत?
पेटीएम के साउंड बॉक्स कई तरह के आते हैं, कुछ साउंड बॉक्स में सिर्फ पेमेंट की जानकारी मिलती है, वहीं कुछ म्यूजिक की सुविधा के साथ भी आते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 999 है, जिसे दुकानदार आसान किस्तों में भी ले सकते हैं. पेटीएम ऐप पर ये साउंड बॉक्स मात्र 49 में आप खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए हर महीने आपको एक फिक्स अमाउंट देना होगा, जो करीब 150 रुपये प्रति महीना है. इसी तरह बाकी के यूपीआई ऐप्स के जरिए भी आप उनका साउंड बॉक्स ले सकते हैं.
इन साउंड बॉक्स की बैटरी लाइफ करीब सात दिन तक की होती है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 4जी का सपोर्ट भी मिलता है. हालांकि अब इसके कई अलग-अलग वर्जन लॉन्च हो चुके हैं, जिनमें कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें - Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में महिलाओं को हर महीने कैसे मिलेंगे एक हजार रुपये, यहां पढ़ें हर सवाल का जवाब