Blue Bottles Outside House For Dogs: पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक चीज बहुत देखने को मिल रही है. कई लोग इसे मान्यता कह रहे हैं. तो कई लोग अंधविश्वास कह रहे हैं. तो कई लोग इसके पीछे साइंस का लॉजिक दे रहे हैं. दरअसल इन दिनों देखने को मिल रहा है कि बहुत से लोग अपने घरों के बाहर नीले रंग की बोतलें टांग रहे हैं.


प्लास्टिक की बोतलों में लोग पानी में नीला रंग मिलाकर भर दे रहे हैं. और दरवाजों पर, या दीवार के सहारे बाहर की ओर टांग दे रहे हैं. लोगों का मानना है इस नीले रंग से घर के आसपास कुत्ते नहीं आते. वह इसे देखकर भाग जाते हैं. और घर के आसपास गंदगी नहीं होती. लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है.  चलिए आपको बताते हैं. 


कुत्तों को ज्यादा साफ नजर आता है नीला रंग?


लोग अपने घरों के बाहर नीले रंग की बोतल है इसलिए टांगते हैं. क्योंकि इससे कुत्ते आसपास नहीं आते. इसके पीछे बहुत से लोगों का यह मानना है कि कुत्तों को बाकी रंगों के मुकाबला नीला रंग ज्यादा साफ नजर आता है. और इसलिए उन्हें लगता है कि वहां कुछ खतरा है. इस वजह से वह बोतल के आसपास नहीं जाते. इस वजह से घरों के बाहर गंदगी नहीं होती. और इसी वजह से बहुत से लोग इन दिनों इस चीज को अपना रहे हैं. और घरों के बाहर नीली बोतल टांग रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए देनी होती है इतनी फीस, ये है आसान तरीका


साइंस कुछ और कहता है


जहां लोग कहते हैं कि कुत्तों को नीला रंग ज्यादा दिखाई देता है. और उनके लिए यह खतरे का निशान होता है. इस वजह से वह घर के आसपास नहीं आते. लेकिन वहीं विज्ञान की मानें तो. विज्ञान कहता है कि कुत्ते कलर ब्लाइंड होते हैं. यानी वह रंगों में भेद नहीं कर पाते. यानी इस बात का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है कि नीली बोतल टांगने से कुत्ते घर के आसपास नहीं आएंगे. 


यह भी पढ़ें: बिहार के लाखों राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार देने जा रही है ये सुविधा


बहुत से लोग लाल रंग की बोतल भी टांगते हैं


इतना ही नहीं कि लोग कुत्तों के लिए सिर्फ नीले रंग की बोतलें घरों के बाहर टांग रहे हैं. बल्कि कई घरों के बाहर लाल रंग की बोतलें भी टंगी हुई देखी गई हैं. जो लोग लाल रंग की बोतलें टांग रहे हैं. उनकी भी मान्यता वही है जो नीले रंग की बोतलें टांगने वालों की है. हालांकि नीले या लाल किसी भी रंग की बोतल से कु्त्ते आसपास नहीं आएंगे इस बात को लेकर कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं. 


यह भी पढ़ें: चार लाख तक के लोन पर कोई ब्याज नहीं, इस राज्य में छात्रों को मिल रहा है ये क्रेडिट कार्ड