Personal Accident Insurance Policy : जिंदगी बड़ी ही अनिश्चितताओं भरी होती है. यहां कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता. कब किसी का एक्सीडेंट हो जाए. कब किसी को कोई बीमारी हो जाए. यह किसी को नहीं पता होता. और इन्हीं सब कारणों की वजह से लोग भविष्य में आने वाली मुश्किलों के लिए पहले ही तैयारी करके चलते हैं. और यह वजह है कि लोग पहले ही इंश्योरेंस लेकर चलते हैं.
अलग-अलग चीजों के अलग-अलग तरह के इंश्योरेंस होते हैं जिम कर का इंश्योरेंस बाइक का इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस शामिल होते हैं. इन्हीं में एक इंश्योरेंस होता है पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस. क्या होती है इसकी जरूरत और इसे नहीं लिया तो क्या हो सकते हैं नुकसान. चलिए आपको बताते हैं.
पर्सनल एक्सीडेंट बीमा के हैं यह फायदे
भविष्य में होने वाले नुकसान से बचने के लिए इंश्योरेंस लेना सही रहता है. इसीलिए लोग जरूरत के हिसाब से इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर चलते हैं. सभी इंश्योरेंस पॉलिसी आपको उसे प्रकार से फायदा नहीं दे पाती. अगर आपने हेल्थ इंश्योरेंस लिया है तो वह आपके अस्पताल के बिल के खर्चे को कवर करता है. लेकिन उसके बाद आपको जो नुकसान हुआ वह उसमें कवर नहीं होगा. पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस से अलग होता है.
अगर किसी एक्सीडेंट में कोई आंशिक रूप से या पूरी तरह से विकलांग हो गया है. तो ऐसे में पर्सनल एक्सीडेंट बीमा पॉलिसी धारक के परिवार को सहायता देता है. क्योंकि अगर लाइफ इंश्योरेंस की बात की जाए तो वह सिर्फ एक्सीडेंट में डेथ होने पर ही आपको क्लेम देता है. जबकि पर्सनल एक्सीडेंट बीमा एक्सीडेंट में गंभीर चोट लगने पर भी आपको क्लेम देता है.
नहीं लिया तो होंगे यह नुकसान
अगर किसी के परिवार में छोटे बच्चे हैं या बुजुर्ग माता-पिता है तो ऐसे लोगों के लिए पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस सही रहता है. कभी भी अगर कोई अनचाही दुर्घटना हो जाती है. और ऐसे में ज्यादा चोट लगने के कारण आप काम करने लायक नहीं रहते. अगर आपके पास पर्सनल एक्सीडेंट बीमा होता है.
तो आपको कवर में शामिल क्लेम दिया जाता है. अगर एक्सीडेंट के कारण लंबे समय तक बेड रेस्ट करना पड़ता है और इस वजह से आर्थिक नुकसान होता है. तो पॉलिसी धारक को पहले से तय राशि दी जाती है. लेकिन अगर पर्सनल एक्सीडेंट बीमा नहीं होगा तो कुछ नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे में महिलाओं को मिलते हैं ये अधिकार, नहीं जानते होंगे आप