Petrol Delivery: बीच सड़क कार का तेल हो गया खत्म तो तुरंत करें ये काम, आपके पास चलकर आएगा पेट्रोल
Petrol Diesel Delivery: अब कुछ कंपनियां ऑन डिमांड फ्यूल की सुविधा देती हैं. जिनमें एक तेल की गाड़ी आकर आपको तेल उपलब्ध करवाती है. खास बात ये है कि इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता.
जब भी आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर निकलते हैं तो कार में जरूरत का सारा सामान लेकर चलते हैं. पेट्रोल की टंकी भी फुल होती है. हालांकि कई बार रास्ते में पेट्रोल पंप नहीं मिलता है और बीच सड़क गाड़ी खड़ी हो जाती है. ऐसे में लोग परेशान हो जाते हैं कि अब क्या करें. बीच सड़क पर कैसे किसी से पेट्रोल मांगें या फिर किससे लिफ्ट ली जाए. ऐसे लोगों के लिए आज हम एक ऐसी जानकारी दे रहे हैं, जिससे उन्हें बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी और खुद पेट्रोल या डीजल चलकर उनके पास आएगा.
ऐसे मिलता है तेल
अगर आपकी बाइक या कार का तेल खत्म हो गया है तो परेशान होने की बजाय आराम से गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दें. अब कुछ कंपनियां ऑन डिमांड फ्यूल की सुविधा देती हैं. जिनमें एक तेल की गाड़ी आकर आपको तेल उपलब्ध करवाती है, अगर पेट्रोल पंप कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है तो आपसे कोई चार्ज नहीं वसूला जाता है.
इन नंबरों पर करें कॉल
इंडियन ऑयल की तरफ से कस्टमर्स को ऑन डिमांड फ्यूल डिलीवरी की सुविधा दी जाती है. आमतौर पर ये सुविधा हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल और बाकी जगहों को दी जाती है. लेकिन अगर आपकी कार बीच सड़क खड़ी हो गई है तो आप 1800 2090 247, 8577051000, 7237999944 पर कॉल करके पांच लीटर तक पेट्रोल या डीजल मंगवा सकते हैं. करीब 15 से 20 मिनट में तेल आपके पास पहुंच जाएगा.
अब अगर कभी आपके साथ ऐसा होता है तो आप तुरंत इन नंबरों पर कॉल करके पेट्रोल या डीजल की डिलीवरी ले सकते हैं. इतना ही नहीं अब कई ऐसी कंपनियां भी हैं, जो कहीं भी आपको मैकेनिक की सुविधा भी देती हैं. आपकी कार कहीं भी हो, कंपनी का मैकेनिक आएगा और रिपेयर करके चला जाएगा. कुल मिलाकर आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है.