(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol Pump Fraud: पेट्रोल पंप पर सात रुपये महंगा पेट्रोल डलवाते हैं आप? आज ही हो जाएं सावधान
Petrol Pump Fraud: पेट्रोल पंप पर आने वाले लोगों को बिना बताए महंगा तेल डाल दिया जाता है, कई लोगों को पता भी नहीं होता है कि उन्होंने सात रुपये महंगा तेल अपनी बाइक में भरवाया है.
Petrol Pump Fraud: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार की तरफ से आम लोगों को राहत दी गई थी, जिसमें पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो-दो रुपये की कटौती की गई. इस मामूली कटौती का सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ा जो गरीब हैं और अपनी बाइक या फिर स्कूटर से रोजाना काम पर निकलते हैं, इनमें से कई लोग फील्ड वर्क भी करते हैं. ऐसे में उनके लिए ये दो रुपये की कटौती काफी राहत देने वाली है. ऐसे में अगर हम आपको ये बताएं कि पेट्रोल पंप पर आपको दो रुपये सस्ता नहीं बल्कि सात रुपये महंगा पेट्रोल मिलता है तो क्या आप यकीन करेंगे? इस ठगी का शिकार रोजाना कई लोग हो रहे हैं.
पेट्रोल डालने में फर्जीवाड़ा
दरअसल पेट्रोल पंप पर दो तरह का तेल मिलता है, जिसमें से एक नॉर्मल पेट्रोल होता है और एक पावर पेट्रोल होता है. नोएडा में नॉर्मल पेट्रोल अगर आप डलवाते हैं तो करीब 94 रुपये का एक लीटर आता है, वहीं पावर वाला पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है. इसी में कई लोगों के साथ रोजाना बड़ी ठगी हो रही है और सबसे खास बात ये है कि इस ठगी का उन्हें अंदाजा तक नहीं होता है.
नोजल का रंग भी बदला
पावर और नॉर्मल पेट्रोल का फर्क उसकी नोजल से पता लगता है, यानी नॉर्मल पेट्रोल का नोजल हरे रंग का होता है और पावर वाले पेट्रोल का नोजल लाल रंग का होता है. हालांकि कई पेट्रोल पंप पर इस नोजल को एक ही रंग का कर दिया गया है. यानी पावर वाले पेट्रोल को भी हरे रंग के नोजल से डाला जाता है. ऐसे में जब लोग पेट्रोल भरवाने आते हैं तो उनसे बिना पूछे सीधे पावर वाला नोजल टंकी में डाल दिया जाता है, लोगों को पता भी नहीं चल पाता है कि उनकी टंकी में 101 रुपये लीटर पाला पेट्रोल डाला जा रहा है.
गरीबों की जेब पर डाका
इस फर्जीवाड़े का सबसे ज्यादा शिकार गरीब लोग हो रहे हैं, जिन्हें पढ़ना नहीं आता है या फिर जो लोग ध्यान नहीं देते हैं. पेट्रोल पंप पर सिर्फ जीरो दिखाया जाता है और पावर पेट्रोल डालकर लोगों को ठग लिया जाता है. जो गरीब ये सोचकर एक या दो लीटर पेट्रोल डलवाते हैं कि इससे वो कई किलोमीटर तक गाड़ी चलाएंगे, उन्हें जरा सा भी अंदाजा नहीं होता है कि उन्होंने दो रुपये सस्ता पेट्रोल नहीं बल्कि सात रुपये महंगा पेट्रोल डलवा लिया है.
इस फर्जीवाड़े से बचने के लिए आप हमेशा ध्यान दें कि जो पेट्रोल डाला जा रहा है वो नॉर्मल है या फिर पावर... आप पेट्रोल डालने वाले से इसके बारे में सवाल जरूर करें. ऐसा नहीं करने पर आप भी ठगे जा सकते हैं और सस्ते की बजाय महंगा पेट्रोल भरवाकर घर लौट सकते हैं.
ये भी पढ़ें - Railway Medical Help: चलती ट्रेन में भी हो जाएगा आपका इलाज, तबीयत बिगड़ने पर बस करना होगा ये काम