Petrol Pump Land Rules: भारत में तकरीबन 34 करोड़ रजिस्टर्ड वाहन है. इनमें से 20 लाख के करीब इलेक्ट्रिक वाहन हैं. इनमें कुछ लाख वाहन सीएनजी वाहन है. तो वहीं ज्यादातर वाहन पेट्रोल या फिर डीजल इंजन के हैं. आज भी भारत में ज्यादातर लोग डीजल और पेट्रोल के वाहन ही खरीदते हैं. अगर आपके पास सीएनजी वाहन है या फिर आपके पास इलेक्ट्रिक वाहन है. तो सीएनजी के लिए आपको सीएनजी पंप शहर में कुछ ही जगह पर मिलते हैं.


तो वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट भी आपको कुछ ही जगह देखने को मिलते हैं. लेकिन पेट्रोल डीजल के लिए आपको शहर में कई जगहों पर पेट्रोल पंप मिल जाते हैं. पेट्रोल पंप पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहन आते हैं. जिनसे पेट्रोल पंप वाले खूब रेवेन्यू इकट्ठा करते हैं. कई बार आम लोगों के मन में भी सवाल आता है. क्या वह भी पेट्रोल पंप खोल सकते हैं. क्या हैं इसके नियम, कितनी चाहिए होती है जमीन. चलिए आपको बताते हैं.


पेट्रोल पंप के लिए चाहिए होती है इतनी जमीन


भारत में अगर कोई पेट्रोल पंप खोलना चाहता है. तो उसे एक लांग ड्यू प्रोसेस को फॉलो करना होता है. भारत में पेट्रोल पंप खोलने के लिए पेट्रोल पंप कंपनियां लाइसेंस देती है. इसके लिए अगर किसी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोला जाना है. तो पेट्रोल पंप कंपनियां उसके लिए एडवर्टाइजमेंट जारी करती हैं. भारत में रिलायंस, इंडियन ऑयल, भारत पैट्रोलियम, हिंदुस्तान पैट्रोलियम और एस्सार जैसी पब्लिक ओर प्राइवेट कंपनियां पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस देती है. 


यह भी पढे़ं: क्या आपकी जमीन पर भी कब्जा कर सकती है सरकार? जान लीजिए क्या है नियम


इसके लिए आपको तय एरिया में एक जमीन चाहिए होती है. अगर आपके पास खुद की जमीन नहीं है. तो आप किराए पर जमीन लेकर के भी पेट्रोल पंप खोल सकते हैं. इसके लिए आपके पास उस जमीन का एग्रीमेंट होना जरूरी होता है. अगर आप किसी स्टेट हाईवे या नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन देते हैं. तो उसके लिए आपके पास 1200 स्क्वायर मीटर से लेकर 1600 स्क्वायर मीटर तक की जमीन की जरूरत होती है.  


यह भी पढे़ं: आभा कार्ड से कैसे ट्रैक होगा मरीज का हेल्थ रिकॉर्ड, पिछला डेटा कौन करेगा अपडेट?


कितना आता है खर्चा?


पेट्रोल पंप खोलने के लिए काफी खर्चा भी आता है. इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. समान्य वर्ग के लोगों को पेट्रोल पंप की डीलरशिप के लिए 8000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर देने होते हैं. तो वहीं ओबीसी वर्ग से आने वाले लोगों के लिए या फीस 4000 रुपये है. इसके साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए यह फीस 2000 रुपये होती है. 


इसके अलावा अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप ओपन करना चाहते हैं. तो उसके लिए आपको 15 से 20 लाख रुपये इन्वेस्ट करने होते हैं. इसमें से तकरीबन 5 फ़ीसदी रकम कंपनी आपको रिटर्न कर देती है. वहीं अगर आप शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 30 से 35 लाख रुपये देने होते हैं.


यह भी पढे़ं: हाई बीम पर गाड़ी चलाने वालों की कहां कर सकते हैं शिकायत? इतने का होता है चालान