Indian Railway: अब पालतू जानवर को ट्रेन में ले जाना हुआ आसान! IRCTC शुरू करने जा रहा यह नई सुविधा
Railway Rules: अगर आप ट्रेन में अपने पालतू जानवर को ले जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. जल्द ही आप पालतू जानवर की ट्रेन टिकट की बुकिंग घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कर पाएंगे.
Indian Railway Rules: अगर आप पशु प्रेमी हैं और ट्रेन में अपने पालतू कुत्ते-बिल्ली को ले जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. रेल मंत्रालय (Railway Ministry) पालतू जानवरों को ट्रेन में ले जाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online Ticket Booking) के प्रस्ताव पर काम कर रहा है. इस प्रस्ताव के लागू हो जाने के बाद यात्रियों को पालतू जानवर ले जाने के लिए पार्सल बुकिंग (Parcel Booking) की लंबी-लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. वह केवल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC वेबसाइट के जरिए बुकिंग कर पाएंगे.
अभी कैसे कर सकते हैं बुकिंग
अभी तक अगर कोई व्यक्ति अपने साथ ट्रेन में अपने पालतू जानवर जैसे कुत्ते, बिल्ली (Pets Train Ticket Booking Online) को ले जाना चाहता है तो प्लेटफॉर्म में जाकर पार्सल बुकिंग काउंटर से इसकी बुकिंग करनी पड़ती है. इस कारण कई बार यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ऐसे में यात्रियों को होने वाली इस असुविधा को देखते हुए और समय के बचाव के लिए रेल मंत्रालय ऑनलाइन बुकिंग पर विचार कर रहा है. इसके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) के सॉफ्टवेयर में बदलाव पर भी विचार किया जा रहा है. इसके बाद ही यात्रियों को ऑनलाइन अपने पालतू जानवरों के लिए टिकट बुक कर पाएंगे.
केवल इस श्रेणी में पालतू जानवर को लेकर कर सकते हैं ट्रैवल
गौरतलब है कि रेलवे ने पालतू जानवरों को लेकर ट्रेन में यात्रा करने को लेकर कुछ नियम बनाए हैं. अगर कोई व्यक्ति अपने साथ बिल्ली, कुत्ता, खरगोश आदि जैसे पालतू जानवर लेकर जाना चाहता है तो वह उसे केवल एसी प्रथम श्रेणी और प्रथम श्रेणी के डिब्बों में चार बर्थ को कम से कम बुक करना पड़ता है. इसके लिए यात्री को ज्यादा शुल्क का भुगतान भी करना पड़ेगा. अगर कोई व्यक्ति बिना बुकिंग के ट्रेन में जानवर ले जाते पकड़ा जाता है तो ऐसी स्थिति में रेलवे यात्री पर भारी जुर्माना लगा सकता है. यह जुर्माना टिकट के शुल्क का 6 गुना तक हो सकता है.
ये भी पढ़ें-