PF Account: इस एक ऐप से पीएफ खाते की हर जानकारी ले सकते हैं आप, पैसा निकालने की भी मिलती है सुविधा
Umang App: इस ऐप की मदद से लोग सरकार की तरफ से बनाई गई योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं और आसानी से पीएफ अकाउंट से पैसे भी निकाल सकते हैं.
![PF Account: इस एक ऐप से पीएफ खाते की हर जानकारी ले सकते हैं आप, पैसा निकालने की भी मिलती है सुविधा PF account every detail from one Application also get the facility to withdraw money online process PF Account: इस एक ऐप से पीएफ खाते की हर जानकारी ले सकते हैं आप, पैसा निकालने की भी मिलती है सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/29/1a3d983fc2782d310f42ec0a19e7ffb61714385924175979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपका भी पीएफ अकाउंट जरूर होगा, हालांकि कई लोग पीएफ अकाउंट की जानकारी नहीं रखते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलता है कि कितना पैसा जमा हुआ है. वहीं जरूरत पड़ने पर पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने में कुछ लोगों को दिक्कत आती है, कई बार जानकारी न होने से लोग बैंक के भी चक्कर लगाते हैं. ऐसे में अब आप घर बैठे ही मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं, साथ ही इससे जुड़ी हर जानकारी आपको मिल सकती है.
सिक्योर ऐप
भारत सरकार की तरफ से एक ऐप लॉन्च की गई है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने पैसे निकाल सकते हैं. इस ऐप का नाम Umang app है. बता दें कि यह ऐप 13 भाषाओं में उपलब्ध है साथ ही इसमें किसी भी प्रकार का फ्रॉड नहीं होता है. यह पूरी तरह से सिक्योर ऐप है. यही नहीं इस ऐप को यूज करने पर आपको कोई भी चार्ज नहीं देना है.
फॉलो करें ये स्टेप्स
इस ऐप की मदद से लोग सरकार की योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं. Umang App के जरिए आप एंप्लॉय प्रोविडेंट फंड का पैसा भी आसानी से निकाल सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Umang app को इंस्टॉल करना होगा, फिर इसे ओपन कर मोबाइल नंबर की मदद से लॉग-इन करना होगा.
इस दौरान आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे लॉग-इन करते वक्त सबमिट करना होगा. इसके बाद आप EPFO सर्विस में जाकर PF Withdraw के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
Withdraw ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद Claim form पर क्लिक करें, इसे क्लिक करते ही आपको अपनी जरूरी डिटेल्स भरनी होगी. जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स, कितना अमाउंट निकालना है आदि.
जानकारी भरने के बाद आप Submit बटन पर क्लिक कर दें. इस प्रक्रिया के बाद एक बार और आपके पास OTP आएगा. उस OTP को दर्ज कर confirm बटन पर क्लिक कर दें.
इस प्रक्रिया को कर आप आसानी से पीएफ निकासी के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन ध्यान पीएफ का पैसा अकाउंट में आने में कम से कम 10 दिन का वक्त लगता है, ऐसे में घबराएं नहीं.
यह भी पढ़ें- Petrol Pump Facilities: पेट्रोल पंप पर मिलने वाली इस सुविधा के बारे में नहीं जानते होंगे आप, एक्सीडेंट में भी आएगी काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)