PF Withdrawal Rules: भारत में जितने नौकरी करने वाले लोग सबका पीएफ खाता होता है. पीएफ खाता एक तरह से बचत खाते के तौर पर काम करता है. कर्मचारी की सैलरी का 12% हिस्सा जमा होता है. कंपनी की ओर से भी इस खाते में कंट्रीब्यूशन दिया जाता है. सरकार की ओर से आपको इस खाते में जमा राशि पर ब्याज भी मिलता है.
तो वहीं पीएफ खाते में मौजूद राशि को जरूरत पड़ने पर आप कभी भी निकाल भी सकते हैं. किन-किन कामों के लिए आप अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं. और क्या होगी पीएफ खाते से पैसे निकालने की प्रक्रिया. चलिए आपको बताते हैं. इस बारे में पूरी जानकारी.
इन मौकों पर निकाल सकते हैं पीएफ खाते से पैसे
पीएफ खाते कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ की ओर से संचालित किए जाते हैं. ईपीएफओ के नियमों के मुताबिक आप आपातकालीन परिस्थिति में अपने पीएफ खाते में जमा राशि को निकाल सकते हैं. इनमें बात की जाए तो अगर आपको किसी तरह की कोई सीरियस बीमारी हो गई है और आपको इलाज करवाने के लिए बहुत से पैसों की जरूरत है. तो ऐसे केस में आप अपने पीएफ खाते में मौजूद जमा राशि को निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी में मुख्यमंत्री विवाह योजना से गरीबों की कितनी मदद करती है सरकार? ये है सबसे जरूरी नियम
इसके अलावा आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए भी पीएफ खाते में मौजूद जमा राशि को निकाल सकते हैं. वहीं अगर आपके परिवार में किसी की शादी है और पैसों की जरूरत है. तब भी आप पैसे निकाल सकते हैं. अगर आप घर खरीदने की सोच रहे हैं. और पैसे कम पड़ जा रहे हैं. तो आप तब भी पीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके घर का रिनोवेशन करवाना है. उसके लिए भी आप पीएफ खाने से पैसे निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि के बाद कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, कहीं जाने की सोचने से पहले, पढ़ लें ये खबर
इस तरह निकाल सकते हैं ऑनलाइन पैसे
पीएफ खाते में जमा पैसे निकालने के लिए आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लाॅगिन करना होगा. इसके बाद आपको अपने अकाउंट को वेरीफाई करके "Proceed for online claim" के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर आपको पीएफ एडवांस फॉर्म 19 सिलेक्ट करना होगा.
और पूरी डिटेल्स दर्ज करनी होगी. अगर आपका आधार कार्ड लिंक है. तो आपको अपना अकाउंट नंबर दर्ज करके वेरीफाई करना होगा. इसके बाद आपको अपना कंसेंट देकर आधार से वेरीफाई करना होगा और लास्ट में पैसे निकालने की वजह सेलेक्ट करके फॉर्म सबमिट कर देना होगा.
यह भी पढ़ें: प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में कहां शिकायत कर सकते हैं आप, जानें कौन होगा जिम्मेदार