Stolen Phone: फोन चोरी हो गया है तो तुरंत करें ये काम, कोई नहीं कर पाएगा इस्तेमाल
Stolen Phone: फोन चोरी होने के बाद सबसे पहले आपको एफआईआर करानी है. इसके बाद सरकारी वेबसाइट ceir.gov.in पर जाना है. यहां जाकर आपका फोन ब्लॉक हो जाएगा.
![Stolen Phone: फोन चोरी हो गया है तो तुरंत करें ये काम, कोई नहीं कर पाएगा इस्तेमाल phone is stolen then do this immediately govt CEIR website block your phone and track IMEI number Stolen Phone: फोन चोरी हो गया है तो तुरंत करें ये काम, कोई नहीं कर पाएगा इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/ba5f9406383e097722805ab9dffd99c31712920143190356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stolen Phone: आज के इस दौर में हर छोटे से बड़ा काम फोन से ही हो जाता है. फोन में ही आपके तमाम यूपीआई ऐप्स और नेट बैंकिंग ऐप्स होते हैं, जिनसे आप बैंकिंग से जुड़े हर काम कर लेते हैं. इसके अलावा बाकी तमाम तरह की जानकारियां और फोटो-वीडियो भी फोन में सेव होती हैं. ऐसे में जब फोन चोरी हो जाता है तो लोग काफी परेशान हो जाते हैं, कीमती फोन के चोरी होने से ज्यादा उसमें मौजूद डेटा और बाकी चीजों की फिक्र होती है. कई लोग सिर्फ ई-एफआईआर करवा लेते हैं और उसके बाद नया सिम लेकर दूसरा मोबाइल यूज करते हैं. लेकिन इसके बाद भी चोरी करने वाला आपका फोन इस्तेमाल कर रहा होता है, जिसे आप एक सरकारी वेबसाइट से रोक सकते हैं.
सरकार ने बनाई है वेबसाइट
सरकार की तरफ से एक वेबसाइट बनाई गई है, जिसमें आप फोन चोरी होने की जानकारी दे सकते हैं. इससे आपके फोन का गलत इस्तेमाल नहीं हो सकता है. यानी जिसने फोन चुराया है वो आपके फोन को इस्तेमाल नहीं कर पाएगा, इसे पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया जाता है. सरकार के इस पोर्टल का नाम Central Equipment Identity Register (CEIR) है. ये एक ऐसा पोर्टल है, जिससे आपका फोन वापस भी मिल सकता है.
ऐसे ब्लॉक होगा फोन
फोन चोरी होने के बाद सबसे पहले आपको एफआईआर करानी है. इसके बाद सरकारी वेबसाइट ceir.gov.in पर जाना है. यहां आपको पर तीन विकल्प मिलेंगे. इसके बाद आपको अपना 15 अंको का IMEI नंबर 14422 पर मैसेज करना होगा. ऐसा करने के बाद आपको ब्लैक लिस्ट करने का विकल्प दिख जाएगा. यहां से आप अपना फोन ब्लॉक कर सकते हैं. IMEI नंबर आपके फोन के बॉक्स पर लिखा हुआ मिल जाएगा.
अब सबसे दिलचस्प बात ये है कि आपने एक बार CEIR पर शिकायत दर्ज कर दी तो फोन पर कोई दूसरा सिम लगाने पर भी उसका पता लग सकता है. यानी फोन को ट्रैक किया जा सकता है. इसके अलावा अब कई ऐसे ऐप भी आ रहे हैं, जिन्हें फोन में रखने से आप फोन चोरी होने पर उसका पता लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें - PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर योजना में क्या एक किलोवाट से कम वाला सोलर पैनल लगा सकते हैं आप?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)