Digital Payment: PhonePe से अब इन पांच देशों में भी लेनदेन कर सकेगें यूजर्स, लॉन्च हुई UPI वाली इंटरनेशनल सर्विस
PhonePe UPI International Service: फोनपे ने भारतीय यूजर्स के लिए विदेश में भारतीय रुपये से पेमेंट करने के लिए यूपीआई इंटरनेशनल सर्विस पेश की है. ये सर्विस पहले 5 देशों में लागू की कई है.
PhonePe Service: फिनटेक कंपनी फोनपे ने अपने यूजर्स के लिए विदेश में पेमेंट करने के लिए नई सर्विस पेश की है. मंगलवार को पेमेंट ऐप ने कहा कि फोन के यूजर्स संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल और सिंगापुर समेत पांच देशों में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम का उपयोग करके इंटरनेशनल आउटलेट्स पर पेमेंट कर सकेंगे.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि फोनपे यूजर्स सीधे अपने भारतीय बैंक से विदेशी मुद्रा में भुगतान करने में सक्षम होंगे. ये पेमेंट ठीक उसी तरह होगा जैसे अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड के साथ किया जाता है. डिजिटल भुगतान की सुविधा देने वाली कंपनी ने फिलहाल पांच नए देशों के लिए ये सर्विस पेश की है.
किन-किन देशों में पेश की गई सर्विस
फोनपे ने इंटरनेशनल पेमेंट की सर्विस यूएई, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान में लागू की गई है. ये सर्विस सभी अंतरराष्ट्रीय मर्चेंट आउटलेट्स के क्यूआर कोड है. फोनपे भारत में इस सुविधा को लॉन्च करने वाला पहला फिनटेक ऐप है. बता दें कि कंपनी के 43.5 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं.
विदेशी करेंसी की नहीं होगी जरूरत
अगर कोई भारत से विदेश में जाता है तो भुगतान करने के लिए उसे उस देश की करेंसी का इस्तेमाल करना होता है, लेकिन अब फोन पे की 'UPI इंटरनेशनल' सर्विस का उपयोग करके पांच देशों में भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए आपको भारतीय करेंसी को बदलने की आवश्यकता नहीं होगी.
दूसरे देशों में लागू करने की योजना
PhonePe CTO और सह-संस्थापक राहुल चारी ने कहा कि आने वाले समय में ये सर्विस दूसरे देशों के लिए भी लागू किया जाएगा. कंपनी ने और देशों में लाने के लिए योजना बनाई है. साथ ही उस क्षेत्र में व्यापारियों से भी संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि ये सुविधा गेमचेंजर साबित होगी.
विदेश टूर करने वालों की होगी मदद
अगर आप यूएई, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान में टूर पर गए हैं तो आप फोन पे के यूपीआई इंटरनेशन सर्विस से चीजें आसानी से खरीद सकते हैं. विदेशी मुद्रा नहीं है तो भी आप अपने सहूतियत के हिसाब से चीजें खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Vi में सरकार की होगी सबसे बड़ी हिस्सेदारी, 16,133 करोड़ के कर्ज को इक्विटी में बदलने की मंजूरी