Ram Mandir Photography Rules: दशकों के बाद इस साल अयोध्या में राम लाल विराजमान हुए हैं. पिछले साल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया गया था. जिस में देश की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. अब अयोध्या के राम मंदिर में आम श्रद्धालुओं का भी खूब तांतां लगा रहता है. कल यानी 7 जनवरी को राम मंदिर की सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली.
राम मंदिर में एक व्यक्ति खुफिया कैमरे से फोटो खींचता हुआ पकड़ा गया. इसके बाद उस व्यक्ति को मंदिर प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया गया. क्या राम मंदिर में फोटो खींचना एक अपराध है और इस तरह के अपराध में कितनी हो सकती है सजा चलिए आपको बतातें हैं.
राम मंदिर में फोटो खींचना अलाउड नहीं
कोई भी श्रद्धालु राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने जा सकता है. लेकिन वह वहां जाकर फोटो नहीं खींच सकता. सुरक्षा कारणों के चलते राम मंदिर में फोटो खींचना अलाउड नहीं है. अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है. तो उसे पकड़ के सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया जा सकता है. हालांकि राम मंदिर में बहुत सारे सिक्योरिटी चेक पॉइंट्स हैं. वहां आपको इलेक्ट्रॉनिक चीजें जमा करनी होती है. उसके बाद ही आप दर्शन करने अंदर में जा सकते हैं. लेकिन गुजरात का एक शख्स चश्में के अंदर लगे खुफिया कैमरा के साथ सिक्योरिटी चेक पॉइंट से बचकर अंदर तक पहुंच गया. और फोटो क्लिक करने लगा लेकिन वहां मौजूद सेवादारों को इस बात की भनक लग गई और उस व्यक्ति को पकड़ के सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया गया.
यह भी पढे़ं: दिल्ली में आचार संहिता लागू, जानें कब और कैसे होंगे महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन
कितनी हो सकती है सजा?
हर जगह के अपने नियम और कानून होते हैं. जो उस जगह जाने वाले सभी लोगों को मानने होते हैं. भारत में कई टूरिस्ट प्लेस ऐसे हैं. जहां खास नियम तय किए गए होते हैं. जैसे कि कोई भी टूरिस्ट वहां फोटो नहीं खींच सकता. ऐसे ही अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में भी श्रद्धालु फोटो नहीं खींच सकते. सुरक्षा कारणों से इस पर पाबंदी लगाई गई है. लेकिन कई बार लोग बावजूद इसके फोटो खींचने का प्रयास करते हैं और ऐसे में पकड़े जाते हैं. जैसा कि हाल ही में गुजरात के एक शख्स के साथ हुआ है.
यह भी पढे़ं: सर्दियों में बिना धूप के कैसे काम करेगा सूर्य घर योजना वाला सोलर पैनल? जानें कैसे आएगा बिल
वह अयोध्या के राम मंदिर में अपने चश्मे में खूफिया कैमरा लगाकर फोटो खींचने की कोशिश में पकड़ा गया.कई लोगों को मन में सवाल आता है कि ऐसा करने पर क्या सजा हो सकती है. तो बता दें ऐसा करने पर भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. जो जगह के हिसाब से निर्धारित होता है. कई जगहों पर आपको 500 रुपये से लेकर 1 हजार तक जुर्माना देना पड़ता है. तो वहीं कई जगहों पर जुर्माना काफी भारी भी हो सकता है.
हो सकती है जेल भी
अगर कोई व्यक्ति किसी गलत इरादे से फोटो खींच रहा है. जैसे उस स्थान को नुकसान पहुंचाना चाहता है. जैसे कोई राम मंदिर में फोटो खींच रहा है. क्योंकि भविष्य में वह कोई आपराधिक गतिविधि करने वाला है. तो ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां जांच करने के बाद ऐसे व्यक्तियों को जेल भी भेज सकती हैं.
यह भी पढे़ं: कश्मीर की घाटी में दौड़ने के लिए तैयार वंदे भारत एक्सप्रेस, बर्फबारी में सफर आसान बनाएंगे ये खास फीचर्स