Cleaning Pile Of Garbage Through Swachhata App: स्वच्छ भारत अभियान साल 2014 में भारत सरकार की ओर से यह इनीशिएटिव जारी किया गया था. लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करना. और खुले में शौच की प्रथा को बंद करना था. लेकिन आज भी भारत में कई जगहों पर गंदगी की ढेर लगे होते हैं. जहां स्थानीय निकायों को रोज सफाई करनी चाहिए.


वहां भी बहुत सा कूड़ा जमा रहता है. अगर आपके घर के आसपास भी बहुत सा कूड़ा जमा है. और प्रशासन की ओर से वहां पर सफाई नहीं की जा रही. तो आप खुद इस बारे में कंप्लेंट कर सकते हैं. कैसे और कहां करनी होगी इस बारे में कंप्लेंट. चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया. 


ऐप के जरिए कर सकते हैं शिकायत


भारत सरकार ने गंदगी को दूर करने के लिए स्वच्छता ऐप लॉन्च की है. इस ऐप के माध्यम से आप अपने घर के आसपास या अपने क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार की गंदगी को साफ करवा सकते हैं. अगर आपके घर के आसपास कूड़े का ढेर है. तो आप उसको भी तुरंत साफ करवा सकते हैं. स्वच्छता ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद आपको इस ऐप में लॉगिन करना होगा और जिस जगह की आप शिकायत करना चाहते हैं. 


यह भी पढ़ें: सीएम के घर के बाहर कूड़ा फेंकने पर कितनी मिलती है सजा, जानें क्या कहता है कानून?


आपके वहां की तस्वीर खींचनी होगी. तस्वीर के साथ आपको अपनी शिकायत की श्रेणी भी चुननी होगी. इसके साथ ही आपको अपनी लोकेशन और उसमें एडिशनल जानकारी भरनी होगी. बता दें यह ऐप जीपीएस बेस्ड होती है. यानी इससे आपकी शिकायत की लोकेशन अपने आप पता चल जाती है. आपकी शिकायत करने के बाद उस शिकायत को नगर निगम के सफाई कर्मियों के पास भेजा जाता है. इसके बाद वह उस जगह को साफ करते हैं. और साफ करने के बाद वह तस्वीर अपलोड करते हैं. 


यह भी पढ़ें: किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन खाते में आएंगे 19वीं किस्त के पैसे


इन चीजों के बारे में भी कर सकते हैं शिकायत


स्वच्छता ऐप के जरिए आप सिर्फ कूड़े के ढेर के बारे में ही शिकायत नहीं कर सकते. बल्कि अगर आपके क्षेत्र में स्थानीय निकायों द्वारा साफ सफाई नहीं की जाती. एक नियमित अंतराल पर झाड़ू नहीं लगाया जाता. तो आप उस बारे में भी शिकायत कर सकते हैं. अगर आपके एरिया में कोई पब्लिक टॉयलेट है और उसकी भी सफाई नहीं है. तो आप उस बारे में भी शिकायत कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: बिना टिकट ट्रेन में चढ़ने के बाद क्या TTE से मांग सकते हैं टिकट? ये हैं नियम