Senior Citizens Char Dham Yatra: हिंदू धर्म में बहुत से मान्यता प्राप्त पवित्र तीर्थ स्थान हैं. तो वहीं इस्लाम धर्म में बहुत से तीर्थ स्थान है. इन तीर्थ स्थानों पर हर साल बहुत से लोग जाते हैं. लेकिन कई बार बहुत से परिवारों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती कि वह अलग-अलग स्थान पर जाकर तीर्थ यात्रा पूरी कर पाएं. लेकिन भारत में कुछ राज्य ऐसे हैं.
जिनकी सरकारें आपको तीर्थ यात्रा पर भेजने में मदद करती हैं. अब अगर किसी को अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा करवानी है. तो उसको दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार की ओर से सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. चलिए जानते हैं कैसे किया जा सकता है इस योजना के लिए आवेदन. क्या-क्या होती है आवेदन के लिए जरूरतें.
दिल्ली सरकार-पंजाब सरकार चलाती है योजना
भारत की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सरकार है. तो वहीं पंजाब में भी आम आदमी पार्टी सत्ता में है. दिल्ली की कमान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के हाथों में हैं. तो वहीं पंजाब में भगवंत मान मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे हैं. दोनों ही राज्यों में वहां के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाई जा रही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद जो स्कीम दिल्ली में चलाई जा रही थीं. उन्हीं स्कीमों को पंजाब में भी शुरू कर दिया गया है.
दिल्ली सरकार की ओर से 60 साल या 60 साल के ऊपर के सीनियर सिटीजंस के निशुल्क तीर्थ यात्रा की योजना चलाई जाती है. हर साल हजारों की संख्या में सीनियर सिटीजंस दिल्ली सरकार की इस योजना के जरिए पवित्र तीर्थ स्थलों की यात्रा कर पाते हैं. तो वहीं पंजाब सरकार द्वारा भी पिछले कुछ सालों से इस योजना को शुरू कर दिया गया है. पंजाब में भी अगर कोई अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा कराना चाहता है. तो सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के तहत यात्रा पर भेज सकता है.
किस तरह किया जा सकता है आवेदन?
दिल्ली सरकार की ओर से चलाए जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना और पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी ऑनलाइन आवेदन दे सकता है. बता दें दिल्ली और पंजाब दोनों ही राज्यों में इस योजना का लाभ वही लोग ले सकते हैं. जिनकी उम्र 60 साल या 60 साल से ऊपर की हो चुकी है. दिल्ली में सूचना का लाभ लेने के लिए https://edistrict.delhigovt.nic.in/Account/Login इस इस वेबसाइट पर जाना. है अकाउंट बनाना होगा और फिर यात्रा के तहत बुकिंग करनी होगी. तो वहीं बता दें https://connect.punjab.gov.in/ssocitizen/register/https:%2F%2Fconnect.punjab.gov.in इस लिकं पर जाकर पंजाब के लोगों को पहले अपना अकाउंट बनाना होगा. फिर यात्रा के लिए आवेदन देना होगा.
यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं के लिए बड़े काम की हैं ये चार योजनाएं, डिलीवरी होने पर आर्थिक मदद देती है सरकार