Pipeline Cleaning Process: अगर आपके घर की छत पर पानी की टंकी है और पानी पाइप लाइन से जरिए किचन, बाथरूम या घर में अन्य जगहों पर पहुंचता है तो ऐसे में कुछ समय बाद आपकी टोंटी से पहले के मुकाबले कम पानी आने लगता है. उससे निकलने वाले पानी की रफ्तार धीमी हो जाती है और कभी-कभी तो पाइप लाइन ही जाम पड़ जाती है. टंकी गंदी हो जाए या पाइप लाइन जाम हो जाए, ऐसी स्थिति में आप खुद भी उसकी सफाई कर सकते हैं. 


पाइप लाइन में फंसे कचरे को खुद साफ करके आप प्लबंर को मजदूरी के रूप में दी जाने वाली राशि की बचत कर सकते हैं. यह इतना मुश्किल भी नहीं है, सिर्फ पांच-छह सौ रुपये खर्च कर आप पहले की ही तरह नलों से साफ और रफ्तार में पानी पा सकते हैं.


पाइप लाइन में फंसा कचरा करता है पानी कम 


आजकल अधिकतर लोग घरों की छतों पर ही पानी की टंकी रखवाते हैं, लेकिन कुछ दिनों के भीतर ही पानी में मौजूद प्रदूषित पदार्थ धीरे-धीरे पाइप लाइन में जमने लगते हैं. इसके कारण नलों से निकलने वाले पानी की रफ्तार कम होने लगती है और एक दिन जब पानी बहुत धीरे-धीरे आने लगता है तो हम प्लंबर खोजने लगते हैं. आज इस खबर को पढ़ने के बाद, आपको इस समस्या से निपटने के लिए प्लंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप खुद ही टंकी और पाइप लाइन की सफाई कर पाएंगे. 


सफाई के लिए जरूरी सामान


बाजार से किसी भी केमिस्ट की दुकान से ब्लीचिंग पाउडर और हाइड्रोजन पैरॉक्साइड ले आएं. ये दोनों आइटम करीब 500 से 600 रुपये में आ जाते हैं. टैंक में सिर्फ 200 लीटर पानी में एक लीटर हाइड्रोजन पैरॉक्साइड (50% शक्ति वाला) और 50 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर को डाल दें. किसी डंडे की मदद से करीब पांच मिनट तक अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब टैंक से जुड़े सभी नल खोल दें, ताकि पाइप लाइन में मौजूद पानी बाहर निकल सके. जैसे ही आपको ब्लीचिंग पाउडर की महक आने लगे, सभी नलों को बंद कर लें.


अब इसे पूरी रात बंद नलों की मदद से पूरी पाइप लाइन में रहने दें. सुबह उठकर आप सभी नल खोल दें और टैंक को खाली हो जाने दें, फिर टैंक में 200 से 300 लीटर साफ पानी भरकर उसे सभी नलों से बाहर निकलने दें. इससे टैंक और पाइप लाइन से वह मिश्रण पूरी तरह साफ हो जाएगा. ऐसा करने के बाद आप पाएंगे कि अब सभी नलों का प्रेशर पहले जैसा हो चुका है.


ध्यान रखें


जब भी इस तरीके से टैंक या पाइप लाइन की सफाई करें तो बच्चों को इस मिश्रण की पहुंच से दूर रखें और इस बात का भी ख्याल रखें कि मिश्रण वाले पानी को कोई यूज न करे।


यह भी पढ़ें -क्या आपको भी आते हैं बाथरूम में क्रिएटिव आइडियाज?