Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने पितृपक्ष के मौके पर मध्यप्रदेश के लोगों को एक बड़ी सौगात दे दी है. पितृपक्ष के मौके पर बिहार के गया में पिंडदान और तर्पण के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गया रेलवे स्टेशन तक पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है. यह ट्रेन मध्य प्रदेश की तरफ से चार फेरे और गया की तरफ से तीन फेरे लगाएगी. इस गाड़ी का संचालन अलग-अलग तारीखों पर होगा. आपकी सहूलियत के लिए इस ट्रेन की पूरी टाइमिंग नीचे दी जा रही है. इस ट्रेन में 02 सेकेंड एसी के कोच, 01 थर्ड एसी का कोच, 08 स्लीपर कोच, 04 जनरल कोच, एक नरेटर कार, एक एसएलआरडी सहित कुल 17 एलएचबी कोच शामिल रहेंगे.
गया में लाखों श्रद्धालु करते हैं पिडंदान और तर्पण
पितृपक्ष के मौके पर गया में लाखों श्रद्धालु अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और तर्पण के साथ विभिन्न कर्मकांड करवाते हैं. इसके लिए फल्गु नदी में जन सैलाब भी उमड़ता है. यहां की भीड़ देखने लायक होती है. सबसे ज्यादा दिन पितृपक्ष की अमावस्या यानी पितृ पिसर्जनी अमावस्या के दिन होती है. हिंदू धर् ग्रंथों में पिंडदान और श्राद्ध कर्मों को विशेष महत्व दिया गया है.
01659 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन टाइमिंग
यह ट्रेन 09 सितंबर, 14 सितंबर, 19 सितंबर और 24 सितंबर को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दोपहर 01.20 बजे गया के लिए चलेगी. यह ट्रेन दोपहर सवा 02 बजे विदिशा, 02.40 बजे गंजबासौदा, 03.50 बजे बीना होते हुए अगले दिन सुबह साढ़े आठ बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन टाइमिंग
यह ट्रेन 12 सितंबर, 17 सितंबर और 22 सितंबर को गया रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन के लिए चलेगी. यह ट्रेन गया से दोपहर सवा 02 बजे चलेगी. जो अगले दिन सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर बनी पहुंचेगी. 07.38बजे गंजबासौदा, 08.12 बजे विदिशा होते हुए 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.
इन रेलवे स्टेशन पर है स्टॉपेज
दोनों तरफ से विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंजित, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन को इस गाड़ी का स्टॉपेज बनाया गया है.
यह भी पढ़ें
RailMadad App: सफर के दौरान कोई भी परेशानी है तो डाउनलोड करें रेल मदद एप, बहुत काम आएगा