(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Electric Vehicle Insurance: इलेक्ट्रिक वाहन के लिए खरीद रहे हैं बीमा, तो इन 6 बातों को कभी न भूलें
Insurance for Electric Vehicle: 2021 में कुल 3.11 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बिके और यह 2022 में बढ़कर 4.19 लाख हो गया.
Electric Vehicle: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में इजाफा होने के कारण इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की खरीदारी बढ़ चुकी है. वहीं सरकार की ओर से ईवी वाहनों पर सब्सिडी (EV Subsidy) भी जारी की जा रही है. यह इको फ्रेडली होने के साथ ही लो मेंटिनेंश के साथ आता है. केवल इसे चार्ज करने की आवश्यकता पड़ती है, जिसे आप अपने घर पर या चार्जिंग स्टेशन पर बेहद कम कीमत पर चार्ज कर सकते हैं.
इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने और भारत को 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रमुख बाजार बनाने के लिए राज्य और केंद्र की सरकरों की ओर से प्रयास जारी है. इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए लोन भी प्रोवाइड कराया जा रहा है, जिसपर सरकार की ओर से 1.5 लाख रुपये तक का ब्याज छूट भी दिया जा रहा है. इसके अलावा, कई राज्यों की तरह से ईवी वाहनों पर सब्सिडी भी दी जा रही है.
सरकारी आंकड़े के मुताबिक, 2021 में कुल 3.11 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बिके और यह 2022 में बढ़कर 4.19 लाख हो गया. वहीं, अब इसपर बीमा की मांग भी बढ़ चुकी है, ईवी वाहन रखने वाले ईवी पर बीमा ले रहे हैं. ईवी बीमा के तहत आकस्मिक क्षति, आग, प्राकृतिक आपदा, दंगे, किसी तीसरे व्यक्ति को नुकसान और अन्य नुकसान को कवर किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी ईवी पर बीमा लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
ईवी के लिए बीमा लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आप ईवी के लिए बीमा ले रहे हैं तो कोशिश करें कि इलेक्ट्रिक वाहन वाले बीमा में आपको पूरा कवर मिले, जिसमें बैटरी से लेकर पूरे गाडी को कवर किया जा रहा हो.
- मार्केट में बीमा कई कंपनियों की ओर से पेश किया जा रहा है, ऐसे में तुलना करें और सस्ते प्रीमियम में ज्यादा बीमा कवर लेने का प्लान करें.
- अगर आप ईवी में केवल बैटरी का बीमा कराना चाहते हैं, वाहन के बीमा के साथ ही ऐड ऑन में बैटरी को कवर कर सकते हैं.
- जिरो डिफ्रेंशिएशन ऐड ऑन का उपयोग करें.
- भौगोलिक स्थिति और वाहन के प्रकार के आधार पर भी बीमा के प्रीमियम की राशि बदल सकती है, ऐसे में इसका ध्यान रखें.
- अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनियां अलग-अलग इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू ऑफर करती हैं, जिसे मार्केट में वैल्यूवेशन के आधार पर चुना जा सकता है.