Digitly Home Loan Interest Rate : होम लोन की मांग बढ़ने के साथ ही ज्यादातर लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन तरह से लोन ले रहे हैं. डिजिटल तरीके से लोन लेने पर कई समस्याएं लोगों की दूर हो जाती हैं. यहां आसानी से लोन अप्रूव भी हो जाता है और आपको बैंकों के चक्कर बार-बार लगाने की आवश्यकता भी नहीं होती है. इसके साथ ही डिजिटल होम लोन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाता है. 


अगर बैंक के ब्रांच में जाकर लोन लेने का प्रयास किया जाता है, तो कई दस्तावेजों का बार-बार सत्यापन से कई स्तर पर अप्रूवल की आवश्यकता पड़ती है. इसके साथ ही लोन मिलने की प्रक्रिया में भी देरी होती है, लेकिन डिजिटल होम लोन इन प्रक्रिया को आसान बनाता है. यहां डिजिटल तरीके से होम लोन लेने के फायदे के बारे में बताया गया है. 


आसानी से तुलना और उपलब्धता 


विभिन्न वित्तीय संस्थानों की ओर से दिए जाने वाले ऑफर और उत्पादों की डिजिटल तरीके से तुलना की जा सकती है और इस हिसाब से आप एक सस्ता होम लोन चुन सकते हैं. अगर आप कामकाजी या बिजनेसमैन हैं, तो ब्रांच जाने से बच सकते हैं और यह लोन आप डिजिटल तरीके से ले सकते हैं. आप बैंक की वेबसाइट या ​अधिकारिक जगहों से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 


बिना परेशानी के मिलेगा लोन 


अगर आप ब्रांच जाकर लोन लेते हैं तो दस्तावेज सत्यापन से लेकर कई स्तर की प्रक्रिया होती है, जिस कारण आपको बार—बार चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. जबकि डिजिटल होम लोन में उधारकर्ता डिजिटल रूप से अपने दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं. लगभग सभी बैंक डिजिटल प्रतियां जमा करने के लि कहती हैं. यह प्रक्रिया घर पर बैठकर भी पूरी की जा सकती है. 


समय की बचत 


डिजिटल होम लोन के अधिकांश स्टेप और प्रॉसेस डिजिटल हैं. ऐसे में अनावश्यक देरी से बचने के लिए डिजिटल होम लोन लिया जा सकता है. उदाहरण के लिए आवेदन 8 से 10 मिनट में पूरा और सबमिट किया जा सकता है. कई वित्तीय संस्थान 24 घंटों के भीतर लोन स्वीकृति की गारंटी देते हैं. 


लचीला ब्याज दर 


डिजिटल होम लोन की ओर से प्रदान किए गए अतिरिक्त लचीलेपन से उधारकर्ताओं को लाभ होता है. उदाहरण के लिए अगर लोन चुकाने के दौरान आवेदक की वित्तीय परिस्थितियों में परिवर्तन होता है, तो लोन को चुकाने के नियम और शर्तों को एक ऑनलाइन कार्यकारी की सहायता से बदला जा सकता है. 


यह भी पढ़ें- Loan Costly: लोन लेने वाले ग्राहकों को झटका! देश के दो बड़े बैंकों ने बढ़ाया MCLR, बढ़ेगा EMI का बोझ