Airport Rules: भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन के सहारे सफर करते हैं. रोजाना इन यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती है. भारतीय रेलवे का नेटवर्क दूर दराज के इलाकों तक फैला हुआ है भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे व्यवस्था है. जब लोगों को कहीं दूर का सफर तय करना होता है. तो ज्यादातर लोगों की पहली पसंद ट्रेन होती है.
जब कोई यात्री ज्यादा सामान लेकर ट्रेन से सफर कर रहा होता है यह जब कोई बहुत दिनों के लिए कहीं दूर जा रहा होता है. तो अक्सर ऐसे में उसके परिजन उसके साथ प्लेटफार्म तक उसे ट्रेन में छोड़ने आते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें बाकयदा आधिकारिक तौर पर प्लेटफॉर्म टिकट लेना होता है. लेकिन इस तरह का कोई सुविधा एयरपोर्ट पर नहीं मिलती. जानें इसके पीछे क्या है वजह.
एयरपोर्ट पर क्यों नहीं साथ जा सकते परिजन ?
रेलवे स्टेशन पर जब कोई अपने किसी परिजन को छोड़ने जाता है. और अगर वह प्लेटफार्म तक जाता है. तो उसे प्लेटफार्म टिकट लेना होता है. एयरपोर्ट पर भी बहुत से लोग रोजाना अपने परिजनों को छोड़ने जाते हैं. अब ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता है. जब रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट लगता है. तो एयरपोर्ट पर इस तरह का कोई टिकट क्यों नहीं लगता. तो आपको बता दें इसके पीछे एक नहीं कई वजहें हैं. मसलन रेलवे स्टेशन पर कोई भी एंट्री कर सकता है. चाहे वह ट्रेन से सफर करने वाला हो या फिर नहीं, या कोई ऐसे ही घूमने आया है. लेकिन एयरपोर्ट पर सिर्फ वही लोग जा सकते हैं. जिनकी फ्लाइट बुकिंग होती है.
यह भी पढे़ं:किसी की मौत के बाद नॉमिनी को कैसे मिलता है बैंक में जमा पैसा, जान लीजिए प्रोसेस
बिगड़ जाएगी एयपरोर्ट की व्यवस्था
अगर आप रेलवे स्टेशन पर गए होंगे तो आपने देखा होगा वहां चेकिंग को लेकर सख्ती नहीं बरती जाती. क्योंकि वहां बहुत से प्लेटफार्म होते हैं. बहुत से एंट्री गेट होते हैं. और यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा होती है. इसीलिए वहां सिर्फ सफर करने वाले यात्रियों के अलावा जिन लोगों को वाकई में कोई काम हो वही रेलवे स्टेशन आएं. यानी भीड़ कम हो. इसलिए प्लेटफार्म टिकट अनिवार्य है.
यह भी पढे़ं:रेलवे ने महाकुंभ जाने वालों को दी बड़ी सौगात, दिल्ली से चलेगी स्पेशल वंदे भारत, जानें क्या होगी टाइमिंग
एयरपोर्ट पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम होते हैं. वहां एंट्री गेट पर ही सब चेकिंग होती है और सिर्फ यात्री को ही अंदर जाने की परमिशन होती है अगर किसी के साथ कोई परिवार का सदस्य या कोई दोस्त आता है तो उसे एंट्री गेट के बाहर ही रोक दिया जाता है. अगर एयरपोर्ट पर प्लेटफॉर्म टिकट जैसी कोई व्यवस्था शुरू हो जाए तो. फिर एयरपोर्ट पर भीड़ संभालना काफी मुश्किल हो जाएगा.
यह भी पढे़ं: आधार में सिर्फ एक बार ठीक करवा सकते हैं ये जानकारी, गलती की तो गलत पहचान के साथ रहना पड़ेगा