Platform Ticket Online Booking: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे व्यवस्था है. भारत में रोजाना गरीब 2.5 करोड़ यात्री ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. इन्हें तक पहुंचाने के लिए हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती हैं. भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति बिना टिकट के ट्रेन में सफर नहीं कर सकता. अगर कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है. तो रेलवे के नियम अनुसार उस पर कार्रवाई की जाती है.
कई बार देखने को मिलता है ट्रेन से जा रहे यात्रियों को छोड़ने के लिए परिवार वाले स्टेशन तक आते हैं. लेकिन कोई भी व्यक्ति जो भारतीय रेलवे के प्लेटफार्म पर आता है और अगर वह यात्रा नहीं कर रहा होता. तो ऐसे यात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना होता है. नहीं तो पकड़े जाने पर टीसी चालान काट देता है. प्लेटफाॅर्म टिकट के लिए अब आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. आफ ऑनलाइन भी प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं कैसे चलिए बताते हैं.
यूटीएस ऐप के जरिए खरीद सकते हैं टिकट
ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा ऐप बनाया गया है. इस ऐप का नाम है अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम जिसे UTS ऐप भी कहा जाता है. यूटीएस ऐप एंड्रॉयड के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर और ios के लिए ऐप स्टोर में मिल जाएगा. इस ऐप का इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी के साथ बिना किसी कतार में लगे प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं. यहां आपको पेपरलेस टिकट खरीदने की सुविधा मिलती है. इसके लिए आप चाहे तो यूपीआई, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या फिर आर वॉलेट के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. टिकट बुक होने के बाद आप उसे अपने फोन में सेव कर सकते हैं.
प्लेटफॉर्म टिकट लेकर सिर्फ इतनी देर रुक सकते हैं
अक्सर देखा गया है कि लोग प्लेटफार्म टिकट लेकर घंटों प्लेटफार्म पर बिता देते हैं. लेकिन अगर आपको इस दौरान रेलवे के किसी अधिकारी ने पकड़ लिया. तो फिर आपको अच्छा खासा जुर्माना देना पड़ सकता है. भारतीय रेलवे द्वारा प्लेटफार्म टिकट की एक अवधि तय की गई है. और अवधि के समाप्त होने के बाद आपको दोबारा टिकट खरीदना होता है. नहीं तो आपका चालान किया जा सकता है. रेलवे की प्लेटफार्म टिकट लेने के बाद कोई सिर्फ 2 घंटे तक ही प्लेटफार्म पर रुक सकता है. अगर इससे ज्यादा रुकना है तो फिर उसे दोबारा से प्लेटफार्म टिकट खरीदना होगा.
यह भी पढ़ें: Train Cancelled: रेलवे को इस वजह से कैंसिल करनी पड़ीं 48 ट्रेनें, तो वहीं 11 ट्रेनों के बदले गए रूट, देखें पूरी लिस्ट