प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में कहां शिकायत कर सकते हैं आप, जानें कौन होगा जिम्मेदार
Plot Fake Registry Complaint: अगर आपके प्लाॅट की फर्जी रजिस्ट्री की गई है. तो फिर आप यहां कर सकते हैं इस बारे में अपनी शिकायत दर्ज. जानें पूरी प्रोसेस.

Plot Fake Registry Complaint: जमीन, प्लाॅट या घर खरीदने के लिए या किसी के नाम करने के लिए आपको उसकी रजिस्ट्री करवानी होती है. लेकिन कई बार देखा गया है कि लोग प्लॉट खरीदने में अक्सर फर्जीवाड़ा कर देते हैं. किसी और के प्लाट की फर्जी रजिस्ट्री करवा कर किसी और को बेच देते हैं. इस तरह के बहुत से मामले सामने आए हैं.
जिनमें बहुत से लोगों से कई रुपयों की ठगी कर ली जाती है. अगर आपके साथ भी कुछ इस तरह का होता है. तो आप इस बारे में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. फर्जीवाड़ा करने वाले शख्स पर होगी कार्रवाई. चलिए बताते हैं कहां और कैसे करनी होगी आपको इस बारे में शिकायत.
ऐसे करवाएं फर्जी रजिस्ट्री को लेकर शिकायत दर्ज
अगर आपके प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री हुई है. तो आप सबसे पहले अपने क्षेत्र के रजिस्टर/सब रजिस्ट्रार के दफ्तर जाकर इस बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. आपने बता सकते हैं कि रजिस्ट्री फर्जी तरीके से हुई है. इसमें जलसाजी को अंजाम दिया गया है. और इसमें आपकी किसी भी तरह की अनुमति नहीं है. इसके बाद आप इस रजिस्ट्री को कैंसिल करवाने के लिए भी कह सकते हैं. रजिस्ट्रार आपके डॉक्यूमेंट की जांच करेगा और फर्जी रजिस्ट्री को कैंसिल कर देगा.
यह भी पढ़ें: आधार के साथ ये तीन चीजें कर लें लिंक, फिर नहीं होगी कोई भी परेशानी
थाने में करें शिकायत
फर्जी रजिस्ट्री एक तरह से जालसाजी और धोखाधड़ी है. ऐसी स्थिति में आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 के तहत धोखाधड़ी और बेईमानी के अपराध को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
इन जगहों पर भी कर सकते हैं शिकायत
इसके अलावा आप राज्य स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग में भी अपनी शिकायत कर सकते हैं. अगर आप उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं. तो आप इंस्पेक्टर जनरल आफ रजिस्ट्रेशन के दफ्तर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. या फिर इसके ऑनलाइन पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. वहीं अगर आपके प्लॉट को फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर किसी और के नाम कर दिया हैय तो आप सिविल कोर्ट में इस बारे में संपत्ति का दावा करने के लिए केस दायर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी में मुख्यमंत्री विवाह योजना से गरीबों की कितनी मदद करती है सरकार? ये है सबसे जरूरी नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
