Plot Near Jewar Airport: सभी लोगों का सपना होता है कि उनका खुद का एक घर हो. इसके लिए बहुत से लोग खूब मेहनत करते हैं. तब जाकर एक घर खरीद पाते हैं. अगर आप भी घर खरीदने की सोच रहे हैं. तो आपके लिए दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदने का इससे सुनहरा मौका नहीं मिल सकता. यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से आवासीय प्लाट योजना चलाई जा रही है जिसमें 451 प्लॉट हैं.
यमुना विकास प्राधिकरण यानी येडा की इस योजना में अबतक कई लोग आवेदन दे चुके हैं. इस योजना में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्लाॅट मिल रहे हैं. अगर आप भी चाहते हैं जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाना. तो जल्दी कीजिए योजना में आवेदन. आखिरी तारीख आ रही है नजदीक.
जेवर एयरपोर्ट के पास बनाएं घर
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से 451 आवासीय प्लॉट की योजना चलाई जा रही है. दिवाली के दिन 31 अक्टूबर 2024 को इस योजना को शुरू किया गया था. इस आवासीय प्लॉट योजना में यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से 100 वर्ग मीटर से लेकर 260 वर्ग मीटर के प्लॉट दिए जा रहे हैं यह सभी 451 प्लॉट सेक्टर 24-ए में लॉन्च किया गए हैं.
यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड बिल का मिनिमम ड्यू भरना कितना सही, बाकी रकम पर कितना लगता है ब्याज?
बता दें इस जगह से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जिसे जेवर एयरपोर्ट कहा जाता है वह भी काफी करीब है. यानी आप इस योजना में आवेदन कर देते हैं. तो एयरपोर्ट के पास अपना आशियाना बना सकते हैं. बता दें इस योजना में किसानों के लिए अलग से 17.5 प्रतिशत जमीन आरक्षित की गई है. तो वहीं औद्योगिक इकाइयों के लिए 5 प्रतिशत जमीन आरक्षित की गई है.
यह भी पढ़ें: एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर लगा 2.5 लाख का जुर्माना, जानें ऐसा करने पर क्या है सजा का प्रावधान
30 नवंबर तक हो सकेंगे आवेदन
यमुना प्राधिकरण की इस आवासीय प्लॉट योजना में अब तक 25000 से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. जिसमें 328 करोड़ के करीब रुपए भी जमा किए जा चुके हैं. बता दें योजना में 120, 162, 200, 250 और 260 वर्ग मीटर के प्लॉट है. इन प्लॉट्स के लिए आवेदन करने के लिए आपको यमुना विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://yamunaexpresswayauthority.com/ पर जाना होगा.
योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी. चाहिए आवेदक के पास पहले से ही येडा का कोई प्लॉट या फ्लैट नहीं होना चाहिए. योजना में पति-पत्नी दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. अगर दोनों को प्लॉट अलाॅट होता है, तो एक का आवंटन कैंसिल कर दिया जाएगा. बता दें आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है.
यह भी पढ़ें: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना में कितनी बार अप्लाई कर सकता है एक छात्र, क्या इसमें भी तय है कोई लिमिट