नोएडा में प्लॉट लेने के लिए इतने लाख लोग कर चुके हैं आवेदन, ये है आखिरी तारीख
Plots In Noida: अगर आप भी खरीदना चाहते हैं. नोएडा में एयरपोर्ट के पास प्लाॅट और बनाना चाहते हैं घर. तो आपके पास है यह आखिरी मौका. क्या है योजना में आवेदन की आखिरी डेट चलिए आपको बताते हैं.
Plots In Noida: दिल्ली-एनसीआर में लोगों का घर खरीदने का सपना होता है. इसके लिए पिछले महीने 5 जुलाई से नोएडा विकास प्राधिकरण ने एक आवासीय योजना लॉन्च की थी. इस योजना के तहत 361 प्लाॅट बिक्री के लिए है. यह प्लाॅट्स नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट पास हैं. इसलिए इस योजना के तहत प्लाॅट्स खरीदने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है. इस आवासीय योजना में अबतक रिकाॅर्ड एप्लीकेशन जमा हो चुके हैं.
बता दें फिलहाल कुल 1,92,181 के करीब आवेदन योजना में जमा हो चुके हैं. तो इसके साथ ही 1,30,331 लोगों ने स्कीम के तहत प्लाॅट खरीदने के लिए पैसे भी जमा कर दिए हैं. अगर आप भी खरीदना चाहते हैं. नोएडा में एयरपोर्ट के पास प्लाॅट और बनाना चाहते हैं घर. तो आपके पास है यह आखिरी मौका. क्या है योजना में आवेदन की आखिरी डेट चलिए आपको बताते हैं.
23 अगस्त है आखिरी तारीख
नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई इस योजना के बारे में यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डाॅ. अरुणवीर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 5 जुलाई को यह स्कीम शुरू हुई थी. इस स्कीम में 361 प्लाॅट हैं. जिसके लिए 1.9 लाख से भी ज्यादा आवेदन जमा किए जा चुके हैं. जिसमें 1 लाख से ज्यादा लोगों ने स्कीम के तहत पैसे भी जमा कर दिए हैं.
डाॅ. अरुणवीर सिंह ने स्कीम में आवेदन करने की आखिरी तारीख के बारे में बताया कि पहले यह 6 अगस्त थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 23 अगस्त तक के लिए कर दिया गया है. इसलिए अगर आप अभी लेना चाहते हैं नोएडा में प्लाॅट तो आपके पास यह आखिरी मौका हो सकता है.
इन प्लाॅट के लिए आए हैं इतने आवेदन
नोएडा की इस आवासीय योजना के तहत अलग-अलग क्षेत्रफल के हिसाब से प्लाॅट हैं. जिसमें 4,000 वर्गमीटर के लिए 8,895 फॉर्म, 1,000 वर्गमीटर के लिए 2,849 फॉर्म, 500 वर्गमीटर के लिए 7,643 फॉर्म, 300 वर्गमीटर के लिए 47,955 फॉर्म, 162 वर्गमीटर के लिए 34,722 फॉर्म. तो वहीं 120 वर्गमीटर के लिए 52,536 फॉर्म जमा किए जा चुके हैं.
इस दिन निकाला जाएगा लकी ड्रा
यमुना विकास प्राधिकरण की जानकारी के मुताबिक योजना में आखिरी तारीख के बाद जितने भी फार्म सबमिट किए जाएंगे. उन सबके लिए लकी ड्रा निकाला जाएगा. इसके लिए 20 सितंबर की तारीख तय की गई है. इस दिन ही सभी आवेदकों की किस्मत का फैसला होगी. किसे नोएडा में घर बनाने का मौका मिलेगा और किसे नहीं.
यह भी पढ़ें: लखपति दीदी योजना में आवेदन करने के लिए ये है जरूरी शर्त, बिना ब्याज मिलेंगे 5 लाख रुपये