जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन पाने का आखिरी मौका, एक फॉर्म भरकर लग सकती है आपकी लॉटरी
Plots Near Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट ते पास प्लाॅट लेने के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए बस अब 24 घंटे का समय बाकी है. अगर देर कर दी तो आप इस सुनहरे मौके से चूक जाएंगे.
![जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन पाने का आखिरी मौका, एक फॉर्म भरकर लग सकती है आपकी लॉटरी plots near jewar airport this is the last chance last date of registration in near submit the form asap जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन पाने का आखिरी मौका, एक फॉर्म भरकर लग सकती है आपकी लॉटरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/8716bb441782a414ad924ebda79f29cd1722838086798907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Plots Near Jewar Airport: अपना घर होना सभी का एक सपना होता है. कई लोग बना हुआ घर लेते हैं. तो कई लोग प्लॉट लेते हैं. फिर उस पर अपने मन पसंदीदा डिजाइन के घर को बनवाते हैं. कई लोग यह देखकर घर लेते हैं कि उनके घर के आसपास की लोकेलिटी कैसी है. जैसे अगर उन्हें रेलवे स्टेशन जाना हो तो कितना दूर पड़ेगा. या फिर एयरपोर्ट जाना हो तो उन्हें कितना दूर पड़ेगा. एयरपोर्ट अक्सर शहर से काफी दूर होते हैं वहां पहुंचने में लोगों का अच्छा खासा समय लग जाता है.
लेकिन अब लोगों की यह समस्या दूर कर सकता है नोएडा में बना रहा जेवर एयरपोर्ट. यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट योजना शुरू की गई है. जिसमें तकरीबन 90000 के आसपास अप्लीकेशन सबमिट हो चुके हैं. तो इसके साथ ही 35 हजार के करीब लोग ने प्लॉट की 10% कीमत का हिस्सा भी जमा करवा दिया है. रजिस्ट्रेशन के लिए बस अब 24 घंटे का समय बाकी है. देर कर दी तो आप इस सुनहरे मौके से चूक जाएंगे.
आज यानी 5 अगस्त है लास्ट डेट
यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय सेक्टर 16, 18, 20 और 22d में प्लॉट योजना शुरू की गई है. इस योजना में अलग-अलग कैटेगरी के 361 प्लॉट शामिल है. बता दें 5 जुलाई को यह योजना शुरू हुई थी और इसकी लास्ट डेट 5 अगस्त यानी आज है. अगर कोई व्यक्ति जेवर एयरपोर्ट के करीब अपना घर बनवाना चाहता है.
तो फिर उसके पास बेहद कम समय बचा है. क्योंकि यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने कहा है कि 5 अगस्त के बाद योजना में कोई भी एप्लीकेशन शामिल नहीं किया जाएगा. इसलिए अगर आपने आज अप्लीकेशन जमा नहीं किया तो फिर आप बेहद अच्छी जगह प्लाॅट लेने के मौके से रह जाएंगे.
इस तारीख को होगा फैसला
यमुना विकास प्राधिकरण से हासिल हुई जानकारी के अनुसार इस योजना में अब तक एक लाख के करीब फॉर्म सबमिट किया जा चुके हैं. तो वहीं उनमें तकरीबन 30 से 35 हजार आवेदकों द्वारा रजिस्ट्रेशन के दौरान जमा होने वाली 10% रकम भी दे दी है. इस योजना के तहत अलग-अलग प्लॉट में 10% रकम देने का क्राइटेरिया बनाया गया है. बता दें जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को इस आवासीय योजना का लकी ड्रा निकाला जाएगा. जिसमें फैसला होगा किसे प्लॉट मिला है और किसे नहीं.
यह भी पढ़ें: खेलो इंडिया में किस उम्र तक के बच्चे कर सकते हैं अप्लाई, क्या सिर्फ पढ़ने वालों के लिए ही है यह योजना?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)