किस राज्य में सबसे आसान है पीएम आवास योजना में आवेदन करना, जान लीजिए नाम
PM Awas Yojana Benefits: पीएम आवास योजना में लाभ लेने के लिए राज्यों में अलग तरह से प्रक्रिया. चलिए आपको बताते हैं किस राज्य में आवास योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया है सबसे आसान.

PM Awas Yojana Benefits: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. सभी लोगों का एक सपना होता है कि उनका खुद का घर हो. लेकिन कई अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते. ऐसे लोगों को भारत सरकार की ओर से मदद दी जाती है. सरकार ने साल 2015 में लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है.
इस योजना के तहत सरकार लोगों को घर दिलाने में आर्थिक सहायता देती है. देश के लगभग सभी राज्यों में योजना के तहत लाभ मिलता है. लेकिन कुछ राज्यों में इसके लिए प्रक्रिया थोड़ी अलग है. तो वहीं कुछ राज्यों में अलग तरह से. चलिए आपको बताते हैं किस राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया सबसे आसान है.
किस राज्य में सबसे आसान प्रक्रिया?
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के सभी लोगों को लाभ दिया जाता है और लगभग हर राज्य में इसके लिए आसान प्रक्रिया तय की गई है. लेकिन कुछ राज्यों में आवेदन की प्रक्रिया ज्यादा सरह है. लोगों के पास आवदेन करने के लिए ज्यादा कागजी कार्यवाई या फिर अलग-अगलग जगहों पर नहीं जाना होता. यानी राज्यों के स्थानीय निकायों द्वारा अलग-अलग कार्य प्रणाली के होने के चलते भी इसमें फर्क देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में भीड़ के बीच कैसे लगाएं डुबकी, जानें कौन बताएगा रास्ता और किससे मिलेगी मदद
हालांकि इसके लिए कोई आधिकारिक तौर पर आंकड़े मौजूद नहीं है. लेकिन आंकड़ों के आधार पर अगर बात की जाए तो छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान. उड़ीसा, झारखंड और पश्चिम बंगाल इन राज्यों में पीएम आवास योजना के तहत सबसे ज्यादा लाभ लिया गया है. इस हिसाब से यह कहा जा सकता है कि इन राज्यों में आवेदन की प्रक्रिया बाकी राज्यों के मुकाबले आसान है.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में गलत एड्रेस हो गया है अपडेट तो करें ये काम, तुरंत होगा समाधान
क्या है आवेदन की प्रकिया?
पीएम आवास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. हालांकि इसके लिए पहले आपको अपनी पात्रता चेक करना जरूरी है. पात्रता चेक करने के बाद आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट (शहरी/ग्रामीण ) पर जागर आवेदन दे सकते हैं. इसके अलावा वहां आपको दस्तावेज जमा करने होंगे. इसके बाद आपके दस्तावेज सत्यापन के बाद पूरी प्रक्रिया कंप्लीट होगी. फिर आपको योजना के तहत लाभ दिया जाएगा. बता दें योजना में आवेदन करने के लिए ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक और अन्य स्थानीय कार्यालयों में जाकर आवेदन किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: आपके पास भी है 20 साल पुरानी गाड़ी तो जान लें ये जरूरी बात, नहीं तो ढीली हो जाएगी जेब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

