क्या परिवार के दो भाइयों को मिल सकता है पीएम आवास योजना का लाभ? ये है नियम
PM Awas Yojana Eligibility: क्या एक ही परिवार के दो भाइयों को पीएम योजना का लाभ मिल सकता है. यानी क्या वह दोनों अलग-अलग घरों के लिए आवेदन दे सकते हैं? चलिए जानते हैं इसका जवाब.
![क्या परिवार के दो भाइयों को मिल सकता है पीएम आवास योजना का लाभ? ये है नियम pm awas yojana eligibility can two brothers of same get benefits of it know all the details क्या परिवार के दो भाइयों को मिल सकता है पीएम आवास योजना का लाभ? ये है नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/7a2d1e15f8f5059096bde22957621d821717071062103907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Awas Yojana Eligibility: अपना घर हर किसी के जीवन का सपना होता है. लोग इसके लिए बहुत मेहनत करते हैं. बहुत सेविंग्स करते हैं. तब जाकर कहीं एक घर खरीद पाते हैं. कुछ लोग घर बना हुआ खरीदते हैं. तो वहीं कुछ लोग जमीन लेकर उस पर घर बनवाते हैं. लेकिन बढ़ती महंगाई के चलते अब घर खरीदना या बनवाना इतना आसान नहीं रहा है. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी के पास खुद का पक्का मकान हो.
इसलिए साल 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना लॉन्च की थी. जिसके तहत लोगों को बने बनाए घर दिए गए. या फिर उन्हें घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी गई. प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है क्या एक ही परिवार के दो भाइयों को इस योजना का लाभ मिल सकता है. यानी क्या वह दोनों अलग-अलग घरों के लिए आवेदन दे सकते हैं? चलिए जानते हैं इसका जवाब.
क्या है इसके लिए पात्रता ?
पहले हम आपको आवास योजना का लाभ लेने के लिए जो पात्रता होती है उसके बारे में बताते हैं. सरकार द्वारा इस योजना का लाभ सभी को नहीं दिया जाता. इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलता है जिनके पास खुद का कोई मकान नहीं होता.
इसके साथ ही अगर किसी परिवार में किसी की सरकारी नौकरी है तब भी उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलता. इसके अलावा ईडब्ल्यूएस और एलआईजी कैटेगरी में आने वाले परिवारों की मुखिया महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलता है. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के तहत सालाना इनकम 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
क्या एक परिवार के दो भाइयों को मिल सकता है लाभ?
अक्सर प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर लोगों के मन में यह सवाल आता है. क्या एक ही परिवार के दो भाइयों को इस योजना का लाभ मिल सकता है. तो आपको बता दें इसका जवाब है हां. लेकिन इसके लिए आपको कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होती है. यानी अगर दोनों भाइयों का परिवार अलग-अलग रहता है.
और दोनों के अलग-अलग राशन कार्ड है. तो फिर उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ मिल सकता है. इसके साथ ही उन्हें योजना की पात्रता को पूरी करना होता है. जैसे उनके पास पहले से कोई घर ना हो परिवार में किसी की सरकारी नौकरी ना हो. अगर ईडब्ल्यूएस स्कीम से महिला मुखिया हो तो इनकम सालाना 3 लाख से ज्यादा ना हो.
यह भी पढ़ें: कुकर में खाना बनाते हैं तो इन बातों का रखें खयाल, हो सकता है बड़ा हादसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)