PM Gram Sadak Yojana: भारत सरकार द्वारा देश में कई जगह विकास कार्य करवाए जाते हैं. यह केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी होती है. देश के प्रति देश के नागरिकों के प्रति इसी के लिए जनता वोट देकर अपनी पसंद की सरकार चुनती है. सरकार की ओर से खासतौर पर ऐसे इलाकों क्षेत्रों की स्थिति सुधारने की जिम्मेदारी ज्यादा होती है. जहां विकास कार्य ज्यादा नहीं हुए होते. सामान्य शब्दों में कहें तो शहरों में जहां आधुनिकता ने पैर पसार लिए हैं. लेकिन गांवों में आज भी लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती. 


इन सुविधाओं में रोटी, कपड़ा, मकान के अलावा सड़क को भी जोड़ दीजिए. दूरदराज के गांवों की सड़क सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. चुनावी समय में नेता हेलिकाप्टर से सभांए कर के गुजर जाते हैं. रोड़ से इसलिए भी नहीं आ पाते क्योंकि बहुत से गांवों में पक्की सड़कें नहीं है. इसीलिए साल 2000 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की गई थी. चलिए आपको बताते हैं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में कैसे बनवाई जाती सड़क. 


इस तरह बनाया जाता है प्लान


प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांवों में पक्की सड़के बनवाई जाती है. इसके लिए सबसे पहले जिला पंचायत स्तर पर एक प्लान तैयार किया दाता है. इसमें जिला पंचायत और स्टेट लेवल की स्टैंडिंग कमेटी सम्मिलित होती है. इसके साथ ही ब्लॉक लेवल की कमेटी द्वारा भी प्लान बनाया जाता है. इसमें सड़कों की पहचान की जाती है. कौन सी सड़क मुख्य सड़क है.


किस सड़क का जुड़ाव शहर से है. किन सड़कों पर लोगों की ज्यादा आवाजाही होती है. इसके बाद एक डीपीआर तैयार किया जाता है. इसके बाद सड़कों को बनावाने के लिए सड़क परिवहम मंत्रालय द्वारा बजट अलॉट किया जाता है. इसके बाद सड़क बनाने के लिए सरकार द्वारा टेंडर जारी किया जाता है. 


26 हजार करोड़ रुपये जारी किए गए


आज यानी 23 जुलाई को भारत वित्त मंत्री निर्मला सीतीरमण द्वारा बजट पेश किया. जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे फेज के लिए बजट आंवटित किया है. जिसमें 25 हजार किलोमीटर सड़के बनाई जाएंगी. आज के बजट सत्र में सड़क परिवहन मंत्रालय की अलग-अलग सड़कों परियोजनाओं को लेकर 26 हजार करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. 


अबतक बनाई जा चुकी हैं इतनी सड़कें.


प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत साल 2000 से लेकर अबतक साल 2021 तक कुल 6,80,040 किलोमीटिर लंबी सड़के बनाई जा चुकी है. साल 2024 के बजट में भी 25 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का ऐलान किया गया है. 


यह भी पढ़ें: Union Budget 2024: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में कितने लोगों ने किया आवेदन? बजट में बताया गया आंकड़ा